बत्ती गुल (29 मार्च 2012)

Webdunia
टेक्नोलॉजी के मामले में हमारे युवा साथी जितने आगे हैं, कई बार लगता है सामान्य ज्ञान के मामले में वे उतना ही पीछे हैं। जहाँ कोई प्रश्न पूछा नहीं कि लगे गूगल सर्च करने या दोस्त को मैसेज कर पूछने। अरे भाई सब इधर-उधर से जुगाड़ करोगे तो तुम्हारा अपना क्या रहेगा? खैर अंत भला तो सब भला। कुछ प्रतिभागी मिल ही गए बत्ती गुल के लिए।

प्रश्न : केंद्रीय रेल मंत्री का नाम क्या है?
ऑप्शन - मामला इतना उछाला गया है कि ऑप्शन की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

ND
खूब ढूँढ़ने के बाद कुछ लड़कियों का ग्रुप दिखाई दिया। जैसे ही इन लड़कियों से सवाल पूछा गया, रोमा उपाध्याय तपाक से बोल पड़ी। मुकुल रॉय हैं नए रेल मंत्री। (शाबास!) कहाँ सुना इनका नाम? टीवी व अखबारों में रेल मंत्री बदलने का मुद्दा खूब आया है, वहीं से पता लगा। अब युवा भी टीवी पर न्यूज देखने लगे हैं। अच्छी बात है।

ND
अगली आवाज जो मुझ तक पहुँची वह थी रंजना त्रिपाठी की। इन्होंने तो पूरा मामला ही बता दिया। रेल किराया बढ़ाने के कारण दिनेश त्रिवेदी को हटाकर मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाया गया है। अब रेल किराए में कमी भी कर दी गई है। (मजा आ गया तुम्हारा नॉलेज देखकर)

ND
अब श्रुति विश्वाह आगे आई। इनको देखकर लगा जवाब जरूर मिलेगा, मुकुल रॉय है नए रेल मंत्री का नाम। हम सभी दोस्तों के बीच इस मुद्दे पर बात हो रही थी तभी मुझे उनका नाम पता लगा। (अच्छा, मतलब आप सिर्फ खबरें पढ़ते नहीं, उस पर चर्चा भी करते हैं) आप सभी की बत्ती फूल वोल्टेज में जल रही है।

ND
इनसे बात कर आगे बढ़ने पर हमें मिले शब्बीर अहमद और दीपेश व्यास। पहले आगे आए शब्बीर। मुकुल रॉय है नए रेल मंत्री का नाम। ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री को फैक्स कर दिनेश त्रिवेदी की जगह उन्हें रेल मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। (अरे वाह!)

ND
और दीपेश आपकी क्या राय है इस बारे में? मुकुल रॉय ही हैं हमारे नए रेल मंत्री। मीडिया में इनके बारे में खूब खबरें आई हैं। दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद जो हंगामा मचा, उसने सभी का ध्यान मुकुल राय की तरफ आकर्षित कर लिया था। वाह भाई आप सभी से बात कर तो मजा आ गया। अगर सभी ऐसे जवाब देने लगे तो किसी की बत्ती गुल हो ही ना। बधाई हो आप दोनों को। दीपेश सही जवाब देने के बाद काफी खुश दिखे।

जी हाँ दोस्तों, नए रेल मंत्री का नाम मुकुल रॉय ही है।

- आरती मंडलोई


Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद

जल्दी करना है वेट लॉस तो फॉलो करें ये मैजिक रूल्स, रिजल्ट देखकर लोग करेंगे तारीफ

सर्दियों में इन 5 बीमारियों में बहुत फायदेमंद है संतरे का जूस, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

लाइफ को स्ट्रेस फ्री बनाते हैं ये ईजी टिप्स, रूटीन में करें शामिल

सभी देखें

नवीनतम

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

टेडी बियर कैसे बना वैलेंटाइन वीक का सबसे क्यूट और खास दिन? कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत?

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट?

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार