महेश भूपति : कड़ी मेहनत से पाई सफलता

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
शुक्रवार, 15 जून 2012 (11:45 IST)
महेश भू‍पति का नाम टेनिस जगत में नया नहीं है। भारत में जहां क्रिकेट को खेल नहीं धर्म माना जाता हैं और क्रिकेट खिला‍ड़ियों को भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता है, उसी देश में महेश भूपति ने अपने प्रदर्शन से युवाओं का ध्यान टेनिस जैसे ‍खेल की ओर आकर्षित किया है। तीन सितारे खिलाड़ी लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा अपनी सफलताओं भारत का नाम टेनिस जगत में चमका रहे हैं।

FILE
विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के खिताब जीतकर महेश भूपति, लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा जैसे टेनिस खिलाड़ी युवा आईकॉन बने हुए हैं। इनकी उपलब्धियों को देख कई युवा टेनिस में करियर बनाना चाहते हैं। महेश भूपति ने लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिताब जीते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते हैं। पेस और भूपति सभी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने पहली युगल जोड़ी बने। ओपन युग में 1952 के बाद 1999 में ही इस जोड़ी ने डबल्स की वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय टीम को पहले स्थान पर पहुंचाया।

महेश भू‍पति ने सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनाकर वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लेम खिताब 2012 का फ्रेंच ओपन का युगल खिताब अपने नाम किया है। सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इससे पहले 2009 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित खिताब भी अपने नाम किया है। महेश भूपति टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के कोच भी हैं। ग्रैंड स्लेम करियर में भूपति का यह 12वां जबकि मिश्रित युगल में आठवां खिताब है।

महेश भूपति का जन्म 7 जून 1974 को मद्रास में हुआ। 14 वर्ष की उम्र में अंतराष्ट्रीय टेनिस करियर की शुरुआत करने वाले भू‍पति ने अपनी मेहनत से टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए। महेश भूपति ने 1999 का फ्रेंच ओपन और विम्बलडन का ग्रैंड स्लेम का डबल का खिताब लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर जीता। 2001 में भी उन्होंने लिएंडर पेस के साथ साथ जोड़ी बनाकर फ्रेंच ओपन के खिताब पर कब्जा किया। ‍

लिएंडर पेस मतभेदों के बाद उन्होंने बेलारूस के मैक्स मिरनी के साथ जोड़ी बनाकर 2002 का यूएस ओपन का खिताब जीता। मिक्स डबल्स में भी उन्होंने 8 ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन में उनकी जोड़ीदार सानिया मिर्जा थी। 2008 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह जोड़ी रनरअप रही थी।

उनकी पहली पत्नी मॉडल श्वेता शंकर से तलाक होने के बाद उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और ‍अभिनेत्री लारा दत्ता से शादी की। 2001 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

सभी देखें

नवीनतम

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड