युवा बचें साइबर बेवफाई से......

Webdunia
WD
FILE


युगों से दुनिया इस बेवफाई से परेशान रही है,लेकिन तकनीक के विकास ने इस परेशानी को और ज्यादा बड़ा बना दिया है। साइबर संबंधों की लोकप्रियता ने वर्चुअल बेवफाई का एक नया समाजशास्त्र रचा है। कुछ लोग इस वर्चुअल बेवफाई या वर्चुअल एडल्टरी भी कहते हैं।

दरअसल,कुछ लोग ऑन लाइन अफेयर या साइबर दोस्ती को महज खेल मानकर करते हैं। वह मानते हैं यह वास्तविक नहीं है सिर्फ तफरीह के लिए है जिससे कोई नुकसान नहीं होता,लेकिन शोधकर्ता विशेषज्ञ इस बात से सहमत नहीं हैं। ताजा शोधों के अनुसार न सिर्फ टीन एज बल्कि कुछ विवाहित लोग भी साइबर दोस्ती में गंभीर हो जाते हैं।

यही वजह है कि साइबर दोस्ती के चलते उन समाजों में जहां इंटरनेट लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन गया है,तलाक के मामले बढ़ गए हैं। आज अधिकांश तलाकों के पीछे यही साइबर दोस्ती खलनायिका बनी खड़ी होती है।

WD
FILE


विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में यह और भी खतरनाक साबित हो सकती है,क्योंकि अभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने से लोगों की एक बड़ी संख्या वंचित है। यही नहीं,अभी भी इंटरनेट कल्चर में जन्मे और रचे-बसे तथा उसे एक लाइफ वैल्यू की तरह लेने वालों का प्रतिशत उन लोगों से कम है,जो ऐसा नहीं करते।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब ज्यादातर लोगों की जिंदगी का निर्धारक इंटरनेट बन जाएगा तब यह वास्तविक जीवन में कहीं और ज्यादा हस्तक्षेप करने वाला साबित होगा। चिंताजनक बात यह है कि दुनिया इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसकी वजहों में सबसे बड़ी वजह यह है कि आज इंटरनेट बहुत ही आसानी से उपलब्ध है। इसमें गुमनाम रहने की भी सुविधा है, इसलिए आज साइबर दोस्ती के जरिए आसानी से बेवफाई की जा सकती है।

वास्तविक दुनिया में भी ललचाने वाले क्षणों की कमी नहीं, लेकिन साइबर संसार तो इसकी खान बन गया है,लोग पोर्न को लॉग ऑन कर सकते हैं,अपने आपको डेटिंग वेबसाइटों पर सिंगल के तौर पर लिस्ट कर सकते हैं। दोस्ती के नाम पर यही सब हो भी रहा है ।

WD
FILE


साइबर दुनिया के 90 प्रतिशत विवरण और दावे झूठे हैं यह जानते हुए भी लोग इन विवरणों के मजा लेने का कोई मौका नहीं चूकना चाहते। नतीजा यह निकलता है कि सच्चाईयां अवचेतन का हिस्सा हो जाती हैं और अवचेतन की सुप्त कल्पनाएं सच्चाई महसूस होने लगती है।

नतीजा यह होता है कि तमाम विशेषज्ञीय चेतावनियों के बावजूद लोग साइबर दोस्ती के दलदल में धंसते चले जाते हैं। उसमें धंसते हुए भी भाव यही होता है कि हम तो सबकुछ असलियत में जानते हैं महज मजा लेने के लिए अनजान बनने का नाटक कर रहे हैं,लेकिन अनजान बनने का नाटक करते-करते सचमुच में नेटसेवी कब अनजान हो जाते हैं पता ही नहीं चलता।

इसीलिए विशेषज्ञ ऐसी साइबर दोस्ती को जिसे लेकर अवचेतन में एक्चुअल या वर्चुअल सेक्स की चाहत को,उस खतरनाक कोकीन के नशे की तरह मानते हैं,जिसका खेल-खेल में लिया गया एक कश नशे का आदी बना देता है ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सभी देखें

जरुर पढ़ें

ये 10 फूड्स खाकर बढ़ जाता है आपका स्ट्रेस, भूलकर भी ना करें इन्हें खाने की गलती

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

सभी देखें

नवीनतम

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: जानिए इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें जनसंख्या के प्रति जागरूकता के लिए 25 प्रेरक नारे, कोट्स और अनमोल वचन

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम