राष्ट्रीय अधिवेशन आज नासिक में, बुरहानपुर का दल जाएगा

Webdunia
गुरुवार, 10 नवंबर 2011 (10:05 IST)
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का दशम राष्ट्रीय अधिवेशन 10 से 13 नवंबर तक महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित किया गया है। इसका शुभारंभ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील करेंगी। अधिवेशन में सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे भी शामिल होंगे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार-उद्योग परिषद मेला भी लगेगा। चार दिवसीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान महाराष्ट्र, शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश, डॉ. रमनसिंह छत्तीसगढ़, दिगंबर कामत गोआ, सदानंद गौड़ा कर्नाटक, भुवनचंद खांडूरी उत्तराखंड, अर्जुन मुंडा झारखंड व तरुण गोगाई असम के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार आदि भाग लेंगे। अधिवेशन में भाग लेने के लिए स्थानीय मंच के सदस्यों का दल नासिक रवाना होगा। मंच सचिव प्रमोद भंडारी ने बताया कि बुरहानपुर से 10 सदस्यों का दल 10 नवंबर को सुबह काशी एक्सप्रेस से नासिक रवाना होगा। दल में प्रमोद भंडारी, महेन्द्र पारीक, दामोदर तोदी, रामेश्वर मंत्री, रविन्द्र गुप्ता, गोपाल दरगड़, सुरेश लखोटिया, सत्यनारायण पुरोहित, सुनिल मंदड़ा एवं अमित बंसल शामिल हैं।

Show comments