विद्या की अधिष्ठात्री का पूजन

Webdunia
रविवार, 29 जनवरी 2012 (08:07 IST)
विद्यादायिनी मां सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी जिला मुख्यालय सहित जिले के पाली, नौरोजाबाद, करकेली, इंदवार, चिल्हारी, घुलघुली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों में सरस्वती पूजन उपरांत वार्षिकोत्सव का आयोजन तथा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह पाली नगर के विभिन्ना विद्यालयों में मां सरस्वती का पूजन बड़े ही हर्षेल्लास से हुआ, जिनमें ब्लासोमिंग फ्लावर, सरस्वती उ.मा. विद्यालय शामिल है। विद्यालयों में प्रातः काल से ही पूजा आरंभ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से परीक्षा में सफलता के साथ सुद्धि का वरदान मांगा।

Show comments