शहर में फिर सड़क दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। कल रात फिर सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। यह हादसा राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के एबी रोड पर हुआ।
दुर्घटनाओं के लिए बदनाम हो चुकी राजेन्द्र नगर की गमले वाली पुलिया पर कल रात एक और हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पल्सर चालक को एक लापरवाह ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिसे लोग एमवाय अस्पताल लाए, जहां उसने दम तोड़ दिया।