स्वरा भास्कर : स्वरा के सुर

Webdunia
ND
कुछ अभिनेत्रियाँ इतनी सामान्य दिखती हैं कि लोग अक्सर उनके बेहतरीन अभिनय का नोटिस नहीं लेते। इस तरह की अभिनेत्रियाँ यह तर्क देती हैं और उनके तर्क में दम होता है कि बॉलीवुड लुक ऑब्सेस्ड है। तमाम बड़े निर्माता-निर्देशक उन अभिनेत्रियों को ज्यादा फिल्में और रोल ऑफर करते हैं, जो दिखने में सुंदर होती हैं, लेकिन अभिनय में जीरो होती हैं। लेकिन स्वरा के सुर अलग हैं।

कोंकणा सेन शर्मा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका लुक उतना अच्छा नहीं, लेकिन वे एक्ट्रेस कमाल की हैं। उन्हीं की परंपरा की एक अभिनेत्री हैं स्वरा भास्कर। उनकी अब तक दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक माधोलाल कीप वॉकिंग। यह फिल्म अच्छी थी। इसमें स्वरा का रोल भी अच्छा था, लेकिन चल नहीं पाई। दूसरी फिल्म चली भी और स्वरा का नोटिस भी लिया गया। यह फिल्म थी तनु वेड्‌स मनु।

इसमें स्वरा ने अपने अभिनय के सुर और स्वर से कमाल का काम किया है। इसमें स्वरा ने कंगना रानावत की बिहारी सहेली पायल का रोल किया था। उन्होंने बिहारी लहजे में इस रोल को इतनी बखूबी निभाया कि दर्शकों ने उसका अच्छा नोटिस लिया। इसमें स्वरा ने संपूर्ण अभिनय किया यानी अपने आंगिक अभिनय के साथ ही उन्होंने जिस तरह से संवादों में छिपे आवेगों, तनावों के साथ ही खुशी और दुःख के भावों को अपने अभिनय कौशल से इस तरह अभिव्यक्त किया कि संवाद जीवंत होकर दर्शकों को छू गए। इन दिनों वे एक एड फिल्म में दिखाई दे रही हैं।

तीस सेकंड के इस एड में भी उन्होंने कमाल का अभिनय किया है। नए साल में उन्हें बॉलीवुड से बहुत उम्मीदें हैं और दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें अच्छी फिल्मों में अच्छे रोल मिलें, क्योंकि उनके अभिनय के सुर और स्वर दूसरों से बहुत अलग और बेहतर हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या पीरियड्स से पहले आपको भी लगती है ज्यादा भूख, जानिए कारण

क्या एक वक्त ऐसा भी आएगा जब भारत 'गायब' हो जाएगा?

क्या पुरुषों को महिलाओं से अधिक पानी की होती है जरूरत, जानिए क्या है कारण

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका और यूरोप में ठनी, वेंस के भाषण से लगा EU को झटका

एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं मेजिकल टिप्स, नहीं भूलेंगे बार-बार और बना रहेगा आत्मविश्वास

छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की 5 घटनाएं जानिए

हिन्दी नवगीत : मन वसंत

पीरियड्स की डेट हो जाती है डिले तो इस देसी ड्रिंक से मिलेगी राहत