डिजिटल दुनिया में होगा भारत का दबदबा- मोदी

Webdunia
गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (15:57 IST)
भोपाल। आने वाले दिनों में दुनिया में अंग्रेजी और चीनी भाषा के साथ हिन्दी का दबदबा बढ़ने के संकेतों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को आगाह किया कि आने वाला जमाना डिजिटल दुनिया का है और हिन्दी सहित भारतीय भाषाओं को अपने आप को इसके अनुरूप ढालना होगा।
 
गुरुवार को यहां शुरू हुए 3 दिवसीय 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में डिजिटल दुनिया में अंग्रेजी, चीनी और हिन्दी का दबदबा होगा। 
 
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारा दायित्व है कि इस बात पर गंभीरता से काम शुरू करें कि हिन्दी सहित भारतीय भाषाओं को डिजिटल भाषा के अनुरूप कैसे बनाया जाए तथा भाषा एक बहुत बड़ा बाजार बनने वाला है और उसमें हिन्दी का बहुत महत्व होगा।
 
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के अंत तक दुनिया की 6,000 में से 90 प्रतिशत भाषाएं लुप्त हो सकती हैं। ऐसे में हमें अपनी भाषाओं के संरक्षण और उन्हें बढ़ावा देने के गंभीर प्रयास करने होंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के आगे बढ़ने के साथ ही हिन्दी का महत्व भी दुनिया में बढ़ेगा और दुनिया जिस तेजी से बदल रही है और जिस तरह से हर चीज का डिजिटलीकरण हो रहा है। हमें हिन्दी और भारतीय भाषाओं को इसके अनुरूप ढालने के बारे में सोचना होगा। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

तमिलनाडु में नीट की वजह से क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं

ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेम्स की लत से जूझ रहे भारतीय

नागपुर हिंसा के पीछे की सोच को समझना होगा

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

सभी देखें

समाचार

पहलगाम हमले से गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर भी हुए दुखी, जताई शोक संवेदना

LIVE: अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, पीड़ितों से भी मिले

कौन है आतंकी संगठन TRF, जिसने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी?