विश्व हिन्दी सम्मेलन में बोलेंगे अमिताभ बच्चन

Webdunia
सोमवार, 31 अगस्त 2015 (17:00 IST)
नई दिल्ली। आमतौर से फिल्मी हस्तियों से परहेज करने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन में इस बार मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को न सिर्फ बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है बल्कि उन्हें ‘आओ अच्छी हिन्दी बोलें’ विषय पर व्याख्यान देना है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को यह जानकारी दी। 10 से 20 सितंबर तक भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा क‍ि फिल्मों में जो हिन्दी बोली जाती है, उनमें अमिताभ बच्चन सबसे शुद्ध हिन्दी बोलते हैं।

सुषमा ने बताया कि इस सम्मेलन का समापन सत्र अमिताभ का ‘आओ अच्छी हिन्दी बोलें’ नामक सत्र रहेगा। वे इस पर अपना व्याख्यान देंगे।

उनसे सवाल किया गया था कि विश्व हिन्दी सम्मेलन में अमिताभ की क्या भूमिका है और उन्हें इसके लिए कोई भुगतान किया जाएगा या नहीं। उन्हें किस श्रेणी में रखा गया है।

इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि अमिताभ को अलग से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। केवल यात्रा, आवास और वाहन की सुविधा दी जा रही है।

विश्व हिन्दी सम्मेलनों में आमतौर से फिल्मी हस्तियों को बुलाने की परंपरा नहीं रही है और फिल्म से जुडे लोगों की ये शिकायत भी रही है कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार में हिन्दी फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन ऐसे सम्मेलनों में उनकी अनदेखी की जाती है।

पिछला विश्व हिन्दी सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में आयोजित किया गया था और उसमें भी किसी फिल्मी हस्ती को नहीं बुलाने को लेकर किए गए सवाल पर सरकार ने कहा था कि फिल्मी हस्तियों के आने से सारा आकर्षण वे ही ले जाएंगे और हिन्दी भाषा साहित्य पर गंभीर चर्चा फीकी पड़ सकती है। (भाषा)
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत