भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में 10 सितंबर से दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन शुरू हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाला यह आयोजन विदेश मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में हिन्दी के विद्वान हिन्दी की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना संदेश दिया है।
श्री नरेन्द्र मोदी
मुझे अत्यंत हर्ष है कि 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 10-12 सितंबर, 2015 को भोपाल, भारत में किया जा रहा है।
आशा है कि सम्मेलन में भाग ले रहे विद्वान हिन्दी के माध्यम से भारतीय संस्कृति के मूलमंत्र 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना के प्रसार पथ पर अग्रसर होंगे। साथ ही हिंदी जगत की विस्तार की संभावनाओं को चरम पर पहुँचाने हेतु विचार-विमर्श करेंगे।
10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।