डेरा, जुनैद, प्रद्युम्न हत्याकांड रहे 2017 की सुर्खियां

Webdunia
चंडीगढ़। गुरमीत राम रहीम, ट्रेन में 17 वर्षीय एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या और 7 वर्षीय एक बच्चे की उसके स्कूल में हत्या...! ये कुछ ऐसे मामले हैं जिनके कारण हरियाणा इस वर्ष चर्चा में रहा।
 
हालांकि राज्य के हिस्से में उपलब्धियों के कुछ पल भी आए, जब मानुषी छिल्लर ने 'मिस वर्ल्ड' का ताज पहना और 29 वर्षीय सब इंस्पेक्टर अनिता कुंदु चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
 
इसके अलावा स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर लैंगिक अनुपात में सुधार भी राज्य के लिए खुशी की बात रही। 2011 में यह अनुपात जहां प्रति 1,000 पुरुषों पर 830 महिला का था, वहीं 2017 में यह बढ़कर प्रति 1,000 पुरुषों पर 937 महिलाओं पर पहुंच गया। कानून व्यवस्था, बिजली, किसान, रोजगार और शासन प्रणाली से जुड़े मुद्दों की कथित असफलता को लेकर कांग्रेस और मुख्य विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा।
 
हरियाणा में 2016 में जाट आरक्षण के मुद्दे पर हुई हिंसा में लोगों के मारे जाने और विनाश जैसा परिदृश्य 2017 में भी देखने को मिला। 2 महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को अगस्त में दोषी ठहराए जाने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली। मुख्य रूप से पंचकूला और सिरसा में भारी पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के मामले में 41 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। डेरा प्रमुख इस समय रोहतक के जेल में बंद है और उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
 
जून के महीने में जुनैद खान की एक ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या की घटना से देश स्तब्ध रह गया। यह घटना उस वक्त हुई था, जब वह दिल्ली से मथुरा जाने के लिए एक ट्रेन में सवार हुआ था। एक अन्य दुखद घटना में 8 सितंबर को गुडगांव के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की स्कूल के शौचालय में गला रेतकर हत्या कर की गई। इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया।
 
साल के अंत में गुडगांव के फोर्टिस अस्पताल में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जिसमें डेंगू से जान गंवाने वाली 7 वर्षीय बच्ची के माता-पिता को अस्पताल ने 16 लाख रुपए का भुगतान करने को कहा गया। जनसामान्य से जुड़े इस मामले ने खूब तूल पकड़ा और हरियाणा सरकार को इसमें दखल देना पड़ा। सरकार के पैनल ने कहा कि इसमें कई अनियमितताएं हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसे मौत नहीं बल्कि हत्या का मामला करार दिया।
 
मई और दिसंबर के महीने में राज्य में बलात्कार और हत्या के 2 जघन्य मामले सामने आए। यह घटना 23 वर्षीय एक महिला के साथ सोनीपत और 6 वर्षीय एक लड़की के साथ हिसार के उकलाना में घटी। विपक्ष ने कानून और व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, अशोक तंवर और अभय सिंह चौटाला जैसे नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। अगस्त महीने में हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास पर राज्य के एक वरिष्ठ आईएस अधिकारी की बेटी का पीछा करने का भी आरोप लगा।
 
हालांकि दूसरी तरफ राज्य से कुछ सकारात्मक खबरें भी सामने आईं। हरियाणा कैरोसिन मुक्त राज्य बना। ग्रामीण हरियाणा को जून में खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया गया, साथ ही राज्य की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार और अनाजों की धांधली पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शुरुआत की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख