Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय और शुभ मुहूर्त जानिए

WD Feature Desk
सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (10:58 IST)
HIGHLIGHTS
 
• अक्षय तृतीया के दिन खरीदी जाती हैं सोने चांदी की चीजें। 
• अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें।
• अक्षय तृतीया पर खरीदी के सबसे शुभ मुहूर्त और समय जानें।  

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
 
Akshaya Tritiya Muhurat in Hindi: हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता हैं, जो साढ़े तीन स्वयं मुहूर्त में से एक है। अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजें प्रमुखता से खरीदी जाती हैं, क्योंकि यह दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त होने के कारण इस दिन खरीदी गई धातु या चीजों से घर में बरकत आती है, जीवन में सुख, एश्वर्य बढ़ता है।
 
मान्यतानुसार अक्षय तृतीया के दिन से ही सतयुग का प्रारंभ हुआ था और यह भगवान परशुराम का प्राकट्‍य दिवस भी हैं। अपार धन की प्राप्ति के लिए इस दिन कई धनदायक प्रयोग किए जाते हैं, उनमें सोना अथवा चांदी खरीदने की प्रथा विशेष मानी गई हैं। 
 
आइए आज यहां हम अपने पाठकों के लिए विशेष तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं, अक्षय तृतीया के दिन,  10 मई 2024 के खोना खरीदी करने के विशेष मुहूर्त- 
 
अक्षय तृतीया 2024 पर सोने की खरीदारी के मुहूर्त और समय : 
 
अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी शुक्रवार, 10 मई 2024 को
 
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय- 10 मई 2024, शुक्रवार को सुबह 05 बजकर 33 मिनट से 11 मई 2024 को सुबह 02 बजकर 50 मिनट तक। 
कुल अवधि - 21 घंटे 16 मिनट्स
 
अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त : 
 
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 05 बजकर 33 मिनट से 10 बजकर 37 मिनट तक। 
- अपराह्न मुहूर्त (चर)- शाम 05 बजकर 21 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक। 
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 59 मिनट तक। 
- रात्रि मुहूर्त (लाभ)- रात्रि 09 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक। 
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- रात्रि अंत 12 बजकर 17 मिनट से से 11 मई को 02 बजकर 50 मिनट तक।

अक्षय तृतीया 10 मई 2024 पर शुभ मुहूर्त:
 
अमृत काल : सुबह 07:44 से सुबह 09:15 तक। 
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त: प्रात: 05:33 से दोपहर 12:17 तक।
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:51 से दोपहर 12:45 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:32 से दोपहर 03:26 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 07:01 से  07:22 तक।
संध्या पूजा मुहूर्त : शाम 07:02 से रात्रि 08:05 तक।
रवियोग : सुबह 10:47 से पूरे दिन और रात।

यदि आप भी अपने घर में हमेशा बरकत चाहते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोने या चांदी के आभूषण अथवा लक्ष्मी-श्री गणेश जी का सिक्का, चांदी के ठोस हाथी, सोने अथवा चांदी के लक्ष्मी जी की चरण पादुका या अन्य कोई मनपसंद धातु खरीदकर जीवन में शुभता को बढ़ा सकते हैं। यदि आप अक्षय तृतीया पर घर में लक्ष्मी जी की चरण पादुका लाकर इसकी नियमित पूजा करते हैं तो जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Weekly Calendar 2024 : 29 अप्रैल से 05 मई, जानें नवीन सप्ताह के पंचांग कैलेंडर मुहूर्त

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग?

जया और विजया एकादशी में क्या है अंतर?

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

सभी देखें

धर्म संसार

gupt navratri: गुप्त नवरात्रि की 3 देवियों की पूजा से मिलेगा खास आशीर्वाद

तिलकुंद/वरद चतुर्थी व्रत पर कैसे करें पूजन, जानें डेट, महत्व और पूजा विधि

नर्मदा जयंती कब है, जानिए माता की पूजा का शुभ मुहूर्त और नदी का महत्व

Mahakumbh: क्या रहस्यमयी लोक ज्ञानगंज के संन्यासी भी आए हैं कुंभ मेले में गंगा स्नान करने?

कोंकण के तटीय क्षेत्र में माघ शुक्ल चतुर्थी को मनाते हैं गणेश जयंती, महाराष्ट्र में क्या कहते हैं इसे

अगला लेख