Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन करें 5 अचूक उपाय, लक्ष्मी आएगी आपके द्वार

अक्षय तृतीया के 5 शुभ उपाय

WD Feature Desk
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (14:48 IST)
Akshaya Tritiya 2024
 
HIGHLIGHTS
 
• अक्षय तृतीया के सरल उपाय।
• अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी को करें प्रसन्न।
• अक्षय तृतीया के दिन करें देवी लक्ष्मी के उपाय। 

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024 : 23 साल बाद अक्षय तृतीया पर इस बार क्यों नहीं होंगे विवाह?
 
Akshaya tritiya in hindi : इस वर्ष अक्षय तृतीया का पावन पर्व 10 मई 2024, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस बार शुक्रवार का दिन पड़ने के कारण इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि शुक्रवार के दिन धन की देवी लक्ष्मी माता का पूजन तथा उपाय किए जाते हैं। अक्षय तृतीया के दिन देवी-देवता का पूजन, मंत्र जप, पूजा-पाठ-अनुष्ठान, दान-धर्म इत्यादि कार्य प्रमुखता से किए जाते हैं। 
 
हर मनुष्य जीवन में हर क्षण कोई न कोई नई समस्या आती रहती है जिसका समाधान शीघ्र ही नहीं मिलता है, लेकिन यदि आप अक्षय तृतीया के दिन निम्न उपाय करते हैं तो धन की देवी माता लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होकर आपके घर स्थायी निवास करेंगी तथा इन उपायों से आपको अक्षय लाभ भी प्राप्त होगा। 

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय और शुभ मुहूर्त जानिए
 
आइए यहां जानते हैं अक्षय तृतीया के 5 सरल किंतु अचूक उपायों के बारे में- 
 
1. अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख में पानी भरें, तथा भगवान विष्णु जी का पूजन-अभिषेक करके दूध, दही अर्पण करें। साथ ही माता महालक्ष्मी का ध्यान करके चावल की खीर बनाकर उसका भोग लगाएं। और अपनी कामना लक्ष्मी-नारायण जी से कहें, आपका काम अवश्‍य सफल होगा। 
 
2. जिन लोगों के घर से बरकत चली गई हो या रोजगार में परेशानी आ रही हो तो वे इस मंत्र- 'ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्‍म्यै च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्।।' की 51 माला जाप करें तथा बाद में भी जब तक आपकी समस्या दूर न हो, 1 माला जाप तब तक करें। यह जादुई प्रयोग है। यदि सवा लाख मंत्र जाप कर दशांश हवन, तर्पण, मार्जन, कन्या, ब्राह्मण भोजन करवाया जाए तो समस्त ऐश्वर्य प्राप्त होते हैं।
 
3. जिन व्यक्तियों को बड़े या कठिन मंत्र पढ़ने में कठिनाई लगे, वे लक्ष्मी एकाक्षरी मंत्र 'श्रीं'/ उच्चारण 'श्रीम् (SHREEM)' का जाप करें। कहा जाता हैं कि इसका 12 लाख जाप करने पर लक्ष्मी जी के प्रत्यक्ष दर्शन होते हैं।

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
 
4. व्यापार, दुकान या फैक्टरी नहीं चल रही हो तो चांदी की डिब्बी में शुद्ध सिंदूर रखकर तथा उस पर ग्यारह गोमती चक्र रखकर उपरोक्त किसी भी मंत्र का प्रयोग करने के बाद चांदी की वो डिब्बी दुकान के गल्ले या तिजोरी अथवा पूजा स्थान पर रखने निश्चित ही लाभ प्राप्त होता है। 
  
5. अपार लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पीले वस्त्र तथा पीले आसन का प्रयोग करके सामने प्रति‍ष्ठित श्री यंत्र या महालक्ष्मी यंत्र रखकर घी का पंचमुखी दीया जलाकर उत्तरा दिशा की ओर मुंह करके बैठें तथा स्फटिक की माला से रात्रि के समय 'ॐ कमलवासिन्यै श्री श्रियै ह्रीं नम:' की 108 माला का जाप करें। श्री यंत्र पर लाल पुष्प, कमल गट्टे तथा दूध से बने पदार्थ या खीर का भोग लगाकर, यदि संभव हो तो 1 माला जप करते हुए अंत में हवन करे। और पूजन के पश्चात यंत्र को दुकान के गल्ले या घर की तिजोरी में रख दें। आपकी मनोकामना अवश्‍य ही पूर्ण होंगी।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Akshaya Tritiya 2024: इन 5 कार्यों से रूठ सकती हैं माता लक्ष्मी, जानें अक्षय तृतीया पर क्या न करें

Akshaya Tritiya Muhurat 2024

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह मीन राशि में जाकर करेंगे चांदी का पाया धारण, ये 3 राशियां होंगी मालामाल

2025 predictions: वर्ष 2025 में आएगी सबसे बड़ी सुनामी या बड़ा भूकंप?

Saptahik Panchang : नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के शुभ मुहूर्त, जानें 25-01 दिसंबर 2024 तक

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

सभी देखें

धर्म संसार

Guru Pradosh Vrat 2024: गुरु प्रदोष व्रत आज, जानें कथा, महत्व, पूजा विधि और समय

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता, पढ़ें 28 नवंबर का राशिफल

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

Yearly rashifal Upay 2025: वर्ष 2025 में सभी 12 राशि वाले करें ये खास उपाय, पूरा वर्ष रहेगा शुभ

अगला लेख