ओबामा द पर्सन को भी जान लें

संदीप तिवारी
इन दिनों अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में जानकारी देखन े- सुनने को मिल रही ह ै, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में बराक ओबामा कैसे हैं, वे क्या खाते-पीते हैं और उनकी पसंद-नापसंद जैसी बहुत सारी बातें ऐसी हैं जिन्हें ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। इस आलेख में ओबामा द पर्सन के बारे में जाने गए दर्जनों तथ्यों को आपकी जानकारी में लाया जाएगा।

सीनेटर ओबामा बास्केटबॉल के बहुत अच्‍छे खिलाड़ी हैं और जब वे होनोलूलू में हाईस्कूल में पढ़ा करते थे तो उनके सहपाठी उन्हें खेल में प्रवीणता के कारण ओबॉम्बर कहकर बुलाते थे। वे अभी भी स्पाइडरमैन और कोनन द बारबेरियन कॉमिक्स पढ़ने का शौक रखते हैं।

  राष्ट्रपति भवन में पहुँचने पर वे वहाँ एक बास्केटबॉल कोर्ट भी बनवाना चाहते हैं। पाब्लो पिकासो, ओबामा के प्रिय पेंटर हैं और वे मिर्ची की सब्जी बना लेते हैं।      
स्वाहिली भाषा में उनके नाम का अर्थ है वह जिसे ईश्वर की कृपा प्राप्त है। बराक के लिए उनका मनपसंद खाना उनकी पत्नी मिशेल बनाती हैं। मिशेल जो श्रिंप लिंगुएनी बनाती हैं, उसे ओबामा बड़े चाव से खाते हैं। वर्ष 2006 में उन्हें ग्रैमी पुरस्कार मिल चुका है तब उनकी पुस्तक 'ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर' का ऑडियो वर्शन बाजार में आया था और इसमें उनकी आवाज थी।

वे बाएँ हाथ से काम करने वाले राष्ट्रपति हैं। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जितने भी बाएँ हाथ से लिखने वाले राष्ट्रपति हुए हैं, ओबामा उनमें छठे हैं और वे हैरी पॉटर सिरीज की सभी पुस्तकें पढ़ चुके हैं। उनके पास लाल रंग के बॉक्सिंग ग्लव्स का सेट है, जिस पर मोहम्मद अली के हस्ताक्षर हैं।

जब ओबामा किशोरवय के थे तो उन्होंने बासकिंस-रॉबिंस आइसक्रीम की एक दुकान में भी काम किया था, लेकिन अब उन्हें आइसक्रीम पसंद नहीं है। उन्हें चोकोलेट-पीनट प्रोटीन बार्स पसंद हैं और जब वे इंडोनेशिया में रहे थे तब उन्होंने कुत्ते, साँप का माँस और तले हुए तिलचट्‍टे भी खाए हैं।

बराक आसानी से स्पेनिश बोल सकते हैं। प्रचार के दौरान ओबामा ने सीएनएन टीवी नेटवर्क नहीं देखा और इसके बजाय वे खेल चैनल देखते रहे। उन्होंने मिशेल से वायदा किया था कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से पहले वे धूम्रपान करना छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को काले रंग की बर्फ डली फॉरेस्ट बेरी चाय पसंद है। उनकी शारीरिक ताकत का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि वे 200 पाउंड तक के वजन से बेंच प्रेस कर सकते हैं।

जब वे इंडोनेशिया में थे तो उन्होंने टाटा नाम का एक बंदर भी पाला था। वे विश्वविद्यालय में पढ़ते थे तो अपने पूरे नाम के बजाय बैरी कहलाना पसंद करते थे। हरमन मेलविले की पुस्तक मोबी डिक उनकी प्रिय पुस्तक है।

वर्ष 1996 में वे अपनी एक रिश्तेदार की पार्टी में शामिल होने के लिए बर्क्स के वोकिंघम में गए थे लेकिन एक नंगे आदमी के आने से पार्टी छोड़कर वापस आ गए थे। उनके संबंध में यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि सीनेट में वे उस बेंच पर बैठते रहे हैं, जिस पर कभी रॉबर्ट केनेडी बैठते थे।

पिछले वर्ष ही बराक और मिशेल ने 42 लाख डॉलर कमाए थे जिसमें ज्यादातर राशि पुस्तकों की बिक्री से प्राप्त हुई। कैसाब्लांका और वन फ्ल्‍यू ओवर द कक्कूज नेस्ट उनकी पसंद की फिल्में हैं।

अपने सौभाग्य के लिए वे जेब में मैडोना और बच्चे की छोटी मूर्ति रखते हैं। उनके पास एक ब्रेसलेट भी रहता है जो कि इराक में तैनात एक सैनिक का है।

हार्वर्ड में पढ़ाई करते समय वे एक पिन अप कैलेंडर में प्रकाशित होना चाहते थे लेकिन महिलाओं की एक समिति ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया था।

ओबामा को माइल्स डैविस, बॉब डिलान, बाख और द फ्यूजीज का संगीत पसंद है और उन्होंने मिशेल को अपनी पहली डेट पर स्पाइक ली की फिल्म डू द राइट थिंग दिखाई थी और वे स्क्रेबल और पोकर खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं।

बराक कॉफी नहीं पीते और कभी कभार ही शराब पीते हैं। अगर वे राजनीतिज्ञ न बनते तो एक आर्किटेक्ट बनना पसंद करते।

जब वे हाईस्कूल में पढ़ते थे तो उन्होंने गाँजा और कोकीन का भी सेवन किया था पर उनकी बेटियाँ याले विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखती हैं। बड़ी बेटी मालिया एक अभिनेत्री बनना चाहती है और 7 वर्षीय साशा को गाना और नाचना पसंद है।

ओबामा को ऐसे युवक नापसंद हैं जिनकी पैंट सड़कें साफ करती नजर आती हैं। किताबें लिखकर पैसे कमाकर उन्होंने मात्र चार साल पहले अपना स्टूडेंट लोन चुकाया है। वे शिकागो में रहते हैं और उनके मकान में चार अगियारी (फायर प्लेसेज) हैं।

उनकी बड़ी बेटी मालिया की धर्म माँ सीनेटर जैसी जैक्सन की बेटी सैंटिटा हैं। वे अपने ब्लेकबेरी फोन को लगातार चेक करते रहते हैं। हालाँकि वे इसे एक खराब आदत मानते हैं।

बराक ओबामा के पास एप्पल मैक लैपटॉप है और फोर्ड एस्केप कार चलाते हैं। पहले वे क्रिसालर 300 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इसमें ईंधन ज्यादा लगता था।

वे 1500 डॉलर वाला हार्ट शेफनर मार्क्स सूट पहनते हैं और उनके पास 11 जोड़ी जूते हैं। वे प्रति सप्ताह शिकागो में अपने बारबर (नाई) जारिफ से कटिंग कराते हैं और प्रत्येक बार 21 डॉलर चुकाते हैं।

मैश एंड द वायर उनका प्रिय टीवी कार्यक्रम है। उनकी सुरक्षा में तैनात खुफिया सेवा ने उन्हें रि‍नेगेड का कूट नाम दिया था और उनकी हाल ही में दिवंगत नानी उन्हें बीयर कहकर बुलाती थीं।

राष्ट्रपति भवन में पहुँचने पर वे वहाँ एक बास्केटबॉल कोर्ट भी बनवाना चाहते हैं। पाब्लो पिकासो, ओबामा के प्रिय पेंटर हैं और वे मिर्ची की सब्जी बना लेते हैं।

उनके स्वर्गीय पिता केन्या सरकार में एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री थे और वे केन्या में अपने रिश्तेदारों से अभी तक गहरे जुड़े हैं। शायद यही कारण है कि उनकी डेस्क पर लकड़ी का अंडा लिए हाथ की नक्काशी रखी रहती है, जो कि केन्या में जीवन की क्षणभंगुरता का प्रतीक माना जाता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत