क्या ओबामा पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं?

Webdunia
गुरुवार, 6 नवंबर 2008 (01:13 IST)
- वेबदुनिया डेस् क
अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा का चुना जाना अमेरिका में नए युग का सूत्रपात माना जा रहा है। उन्हें पहला अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति करार देकर रंगभेद के खिलाफ सालों से संघर्ष कर रहे लोगों की जीत बताया जा रहा है।

यह स्वाभाविक भी है कि जिस अधिकार और सम्मान की खातिर कोई समाज बरसों से अपमान के घूँट पी रहा हो, उसके लिए ओबामा की विजय वास्तव में सुखदायक है। इसे लेकर उफने उत्साह को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। कहीं न कहीं यह हजारों-हजार लोगों के जख्मों पर मरहम जैसा है। असल में अश्वैत समुदाय ओबामा को अपने रहनुमाँ के रूप में देख रहा है।

... लेकिन गहराई में जाकर देखें तो सुपरपॉवर में सत्ता पाने वाले इस शख्स की जीत सिर्फ नस्ल और रंग में सिमटकर रह गई है। हर कोई इसे नीतिगत, मुद्दों पर आधारित और परिवर्तन के सहज सिद्धांत से ज्यादा दो समाजों के बीच की लड़ाई से जोड़कर देख रहा है।

अगर वाकई ऐसा है तो ओबामा की पारिवारिक पृष्ठभूमि कुछ और ही बयाँ करती है। यदि उसे आधार बनाया जाए तो ओबामा के सीने से पहला अश्वेत राष्ट्रपति होने का तमगा पूरी तरह अलग हो जाएगा।

... क्योंकि ओबामा के पिता तो अफ्रीकी देश केन्या के निवासी थे, लेकिन उनकी माँ एक श्वेत महिला थीं। ऐसे में ओबामा को पूरी तरह अश्वैत कहना बॉयोलॉजीकली मुनासिब नहीं होगा। इनसे पूर्व भी अब्राहम लिंकन, थॉमस जेफरसन, वारेन हार्डिंग, कॉलिन कुलिज भी अमेरिकी राष्ट्रपति रह चुके हैं, जिनका संबंध कहीं न कहीं अश्वेत समुदाय से रहा है। इन चारों पूर्व राष्ट्रपतियों के पूर्वज अश्वेत थे।

ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि ओबामा के राष्ट्रपति बनने से सालों से चला रहा शीर्ष पर कायम देश में नस्लभेद की बुराई आसानी से दूर हो पाएगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?