- वेबदुनिया डेस्क बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति चुन लिए गए है हैं। उन्होंने 311 इलेक्टरल वोट्स के साथ डेमोक्रेट जॉन मैक्केन को हराकर यह जीत हासिल की है। वह पहले अश्वेत हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुना गया है। मैक्केन को 155 इलेक्टरल वोट्स हासिल हुए हैं। वैसे अभी काफी नतीजे आने बाकी हैं।
ND
ओबामा की जीत पर मैक्केन ने भी बधाई दी है और उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है। ओबामा ने कैलिफॉर्निया की 55 इलेक्टरल वोट्स पर कब्ज ा करके अपनी जीत पक्की की थी। वॉशिंगटन और ऑरेगन के नतीजे घोषित होते ही पूरे अमेरिका में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके अलावा डेमॉक्रेटिक उम्मीदवार ने मेन, वर्मॉन्ट, न्यू हैं पशा यर, मैसाचुसिट्स, कनेक्टिकट, न्यू जर्सी, पेनसिलवेनिया, डेलावेअर, मेरिलैंड, ओहायो, मिशिगन, आयोवा, मिनिसोटा, न्यू म ैक्सिको और इलिनोय राज्यों में जीत हासिल कर ली है। फ्लॉरिडा और नॉर्थ कैरोलाइना में वह बढ़त बनाए हुए हैं।
उधर जॉन मैक्केन की सबसे बड़ी जीत ट ेक्स ॉस रही। इसके अलवा वह साउथ डकोटा, निब्रास्का, साउथ कैरोलाइना, जॉर्जिया, वेस्ट वर्ज ीनिया, केंटकी, टेनेसी, अलबामा, मिसिसिपी, लू ईज ियाना, आर्कन्सो, क ैन्ज ा, नॉर्थ डकोटा, व्योमिंग, यूटा और ओक्लाहोमा में जीत दर्ज कर चुके हैं।