चैंपियंस ट्रॉफी 2009 की टीमें

Webdunia
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जो इस प्रकार हैं।

भारतीय टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराजसिंह, सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, आरपी सिंह, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और आशीष नेहरा।

वेस्टइंडीज टीम- फ्लायड रीफर (कप्तान), डेरन सैमी (उपकप्तान), डेविड बर्नार्ड जूनियर, टिनो बेस्ट, रायस्टन क्रेंडन, ट्रेविस डाउलिन, आंद्रे फ्लेचर, निकिता मिलर, डेरेन पावेल, केईरोन पावेल, डेल रिचर्डस, केमार रोश, डेवन स्मिथ, गेविन टोंगे और चाडविक वाल्टन।

इंग्लैंड टीम- एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान), जेम्स एंडरसन, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्रॉड, पॉल कॉलिंगवुड, जो डेनली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, एयोन मोर्गन, मैट प्रायर, आदिल राशिद, ओवैस शाह, रयान साइडबाटम, ग्रीम स्वान और ल्यूक राइट।

दक्षिण अफ्रीका टीम- ग्रीम स्मिथ (कप्तान), जेहान बोथा, हाशिम अमला, मार्क बाउचर, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, एल्बी मोर्कल, मखाया एनतिनी, वेयान पर्नेल, रॉबिन पीटरसन, डेल स्टेन, लोनवाबो तोस्तोबे, आरवान डेर मर्व।

पाकिस्तान टीम : यूनुस खान (कप्तान), इमरान नजीर, मिस्बाह उल हक, उमर अकमल, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, नावेद उल हसन, फवाद आलम, मोहम्मद यूसुफ, कामरान अकमल, उमर गुल, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ, राव इफ्तिखार, सईद अजमल।

ऑस्ट्रेलिया टीम : रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उप कप्तान), नाथन ब्रेकन, ब्रेट ली, एडम वोग्स, मिशेल जॉनसन, ब्रैड हेडिन, नाथन हौरित्ज, शेन वाटसन, जेम्स होप्स, पीटर सिडल, बेन हिल्फेनहास, कलम फर्ग्युसन, केमरून व्हाइट और माइकल हसी।

न्यूजीलैंड टीम : डेनियल विटोरी (कप्तान), शेन बांड, नील ब्रूम, ब्रैंडन दियामेंती, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, इयान बटलर, गैरेथ हॉपकिंस, ब्रैंडन मॅक्कुलम, काइल मिल्स, जैकब ओरम, जीतन पटेल, रॉस टेलर, जेसी रायडर, डैरेल टफी।

श्रीलंका टीम : कुमार संगकारा (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, सनत जयसूर्या, माहेला जयवर्धने, उपुल थरंगा, थिलन समरवीरा, तिलकरत्ने दिलशान, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापूगेदेरा, थिलिना कैंडेंबी, असंथा मेंडिस, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, धम्मिका प्रसाद और लसिथ मलिंगा।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया