हरभजन सिंह पर होगा दारोमदार

Webdunia
- वेबदुनिया न्यू ज

FILE
22 सितम्बर से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के पूर्व किसी गेंदबाज में सबसे ज्यादा जोश था तो वह हरभजन सिंह में ही था। श्रीलंका में कॉम्पेक कप के फाइनल में अपनी स्पिन का जादू बिखेर चुके भज्जी काफी कुछ भारतीय क्रिकेट टीम की दशा के साथ-साथ दिशा तय करेंगे।

हरभजन सिंह में जोश का विशेष कारण है। वे भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। भज्जी ने यहाँ अब तक 11 एक दिवसीय मैच खेले हैं और 44 के औसत से 10 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

यानी चैम्पियंस ट्रॉफी के छठे संस्करण में वे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और शेष गेंदबाजों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। भज्जी भी श्रीलंका में अपनी हालिया कामयाबी को अफ्रीकी जमीन पर दोहराने में कोई कमी-पेशी नहीं रखेंगे।

FILE
अफ्रीका के तेज विकेट पर जिस तेज गेंदबाज को सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली का नाम शुमार किया जाता है। अपनी बाउंसर और यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाज को झकझोर देने वाले ब्रेट ली ने 21.75 के औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं। यह आँकड़े निश्चित रूप से ब्रेल ली को उत्साहित करेंगे।

चोट के बाद वापसी करने वाले ब्रेट ली की इस असाधारण प्रतिभा के मद्देनजर ही कप्तान रिकी पोंटिंग चैम्पियंस ट्रॉफी के अभियान की रणनीति तय करेंगे।

FILE
वैसे हरभजन और ब्रेट ली के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया नतिनी पर भी क्रिकेट बिरादरी की नजरें टिकी होंगी। नतिनी इस समय 100वें विकेट को लेने की दहलीज पर खड़े हुए हैं। अफ्रीका के इस गेंदबाज ने घरू जमीन पर खेलते हुए 67 मैचों में 26.75 की औसत से 99 विकेट प्राप्त किए हैं।

घरेलू विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी से विकेट झटके जाते हैं, यह बात नतिनी को अच्छी तरह पता है। लिहाजा उन्हें इसका लाभ तो मिलेगा ही। यह साफ है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों में भी घमासान होने वाला है।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया