कविताएं

Webdunia
ND
चाँद की आधी रात
पूरे चाँद की आधी रात में
एक मधुर कविता
पूरे मन से बने
हमारे अधूरे रिश्ते के नाम लिख रही हूँ
चाँद के चमकीले उजास में
सर्दीली रात में
तुम्हारे साथ मैं नहीं हूँ, लेकिन
रेशमी स्मृतियों की झालर
पलकों के किनारे झूल रही हैं
और आकुल आग्रह लिए
तुम्हारी एक कोमल याद
मेरे दिल में चुभ रही है
चाँद का सौंदर्य
मेरी कत्थई आँखों में सिमट आया है
और तुम्हारा प्यार
मन का सितार बनकर झनझनाया है
चाँद के साथ मेरे कमरे में उतर आया है।
- फाल्गुनी
* * *

याद आती हो तुम

उन नितांत अकेले क्षणों में
जब ठीक आधी रात को
एक दिन विदा लेता है
और दूसरा दिन शुरू होता है
याद करता नहीं हूँ, याद
आती हो तुम
जैसे कोई दीप मंदिर का जल जाए चुपचाप
वो क्षण स्तब्ध से गिनते हैं
शोर के कदमों की आहटों को
कोई ख्याल तो नहीं हो तुम
और कोई बेख्याल-सी भी नहीं
हो हरगिज
प्रेम के उन नितांत क्षणों की परिधि में
जो अधूरा रह गया हो
बिछड़े हुए प्रेम के दीए ही जलते हैं
कोई मशाल नहीं।
- दुष्यंत

* * *
वो पल...
तुम आए
आकर चले गए
आखिरी बन गई
पहली मुलाकात
कुछ कहा भी नहीं तुमने
और न सुना
जो मैंने कहा था
उन कुछ पलों में
सिमट कर रह गया हूँ मैं
और मेरी जिंदगी भी
उन पलों में मैंने देखा है
फूल को मुस्कुराते हुए
तारीफ सुनकर शरमाते हुए
फिर किसी डर से
घबराते हुए
मन को आकाश में घूमते
सपनों को बुनते और
टूट जाते हुए
उन्हीं पलों से सीखा
है मैंने
सही अर्थ प्रेम का
परिभाषा जीवन की
और मजबूरियां इंसान की
जो रोकती हैं हमें
वो करने से जो हम
चाहते हैं
उसे अपनाने से
जिसे हम चाहते हैं
वो पल भूलाए नहीं भूलते
एक पल को भी हटता नहीं दृश्य आँखों से
वो पहली मुलाकात
जो आखिरी बन गई।
- ओजस्वी कौशल

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वैलेंटाइन डे डेट से पहले dull लग रही है स्किन? सिर्फ 5 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो

इस बार वेलेंटाइन पर अपनी पार्टनर को दें हेल्थ केयर से जुड़े ये खास गिफ्ट्स

valentine day 2025: नई-नई हुई है शादी तो ऐसे बनाएं वेलेंटाइन डे को खास

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

सभी देखें

नवीनतम

वेलेंटाइन डे की विश कैसे करें?

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराते हैं महाराष्ट्र के ये किले, परिवार के साथ जाएं घूमने

आखिर क्यों खूबसूरत बने रहने के लिए जरूरी है कोलाजन, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोलाजन

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन पर कुछ ऐसे सजाएं अपना घर, रोमांटिक डेट के लिए कहीं ओर नहीं जाने का करेगा मन

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद