न्यूज रूम

Webdunia
देश
प्रियंका उतरी मैदान में : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी की मदद करने उतरी प्रियंका ने कहा है कि वे मरते दम तक राहुल का साथ देंगी, उन्होंने राहुल को दस सीटें जिताने का वादा भी कर दिया है। कांग्रेसी उनके आने से बेहद खुश हैं। जिस तरह से राहुल और प्रियंका प्रचार में जुटे हैं, उत्तरप्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। चुनाव आयोग से परेशान मायावती को अब प्रियंका का डर सताने लगा है। उधर टीम अण्णा ने भी फरवरी से पूरे देश में चुनावी दौरे का एलान कर दिया है।

नहीं कर सकते वेबसाइट ब्लॉक : गूगल इंडिया और फेसबुक इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि करा़ेडों लोग इन वेबसाइट्‌स का प्रयोग करते हैं और ऐसे में वे यहाँ अपलोड कंटेट को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं। गूगल ने कहा कि कंटेंट को फिल्टर कर ब्लॉक करना संभव नहीं है, क्योंकि एक शब्द ब्लॉक करने से सारा कंटेट ब्लाक हो सकता है। सरकार का रचनात्मक विरोध करने वाले भी फैसले से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि सरकार अपने घोटालों को छुपाने के लिए कोर्ट की शरण में गई है।

इधर हार, उधर मैडल : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से शर्मनाक हार मिली है। धोनी ब्रिगेड और बीसीसीआई को जर्बदस्त आलोचनाएँ झेलना पड़ रही हैं। बीसीसीआई पर दबाव है कि वे कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्‌टी कर दे। उधर ओलिंपिक क्वालिफाइंग की तैयारी में जुटी भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका से 5 मैचों की शृंखला में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भी भारतीय टीम ने दो गोल्ड मैडल जीत लिए हैं।

विदेश
गिलानी मुश्किल में : पाकिस्तान में तख्ता पलट की आशंकाओं के बीच नेशनल असेंबली ने लोकतंत्र के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया। सरकार ने राहत की साँस ली है, लेकिन पाक प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो गिलानी पर केस दायर कर सकता है। दोषी पाए जाने पर उन्हें 14 साल तक की कैद हो सकती है। हालाँकि तख्ता पलट होने का खतरा अब भी बरकरार है।

1 दिन के लिए बंद विकीपीडिया : अमेरिकी कांग्रेस में पाइरेसीरोधी विधेयक के विरोध में ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया गत बुधवार को 24 घंटे के लिए बंद किया गया। विकीपीडिया के संस्थापक जिम्मी वेल्स ने कहा कि विकीपीड़िया खराब कानून का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यह विधेयक पारित होता है तो अभिव्यक्ति खतरे में पड़ जाएगी। इससे वैश्विक वेबसाइटों पर सेंसरशिप लागू होगी। वेल्स ने कहा कि विकीपीडिया का अंग्रेजी संस्करण बंद करने का निर्णय लिया गया है।

आरफा की मौत : दुनिया की सबसे कम उम्र की माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल आरफा करीम रंधावा की शनिवार को लाहौर के एक अस्पताल में मौत हो गई। आरफा इडियोपैथिक एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित थी। आरफा ने केवल नौ साल की उम्र में माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोग्राम बनाकर तहलका मचा दिया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्‌स ने आरफा को अमेरिका स्थित कंपनी के मुख्यालय में आमंत्रित किया था। आरफा को राष्ट्रपति के प्राइड ऑफ परफॉरमेंस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

सभी देखें

नवीनतम

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

तेजी से वजन घटाने में बहुत कारगर है तेजपत्ता, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

टेडी डे पर करें अपने पार्टनर को सरप्राइज, भेजें ये रोमांटिक Teddy Day Messages

फोकस बढ़ाने के लिए पीते रहिए पानी: जानिए कैसे पानी पीने से बढ़ती है एकाग्रता