न्यूज रूम (2 फरवरी 2012)

Webdunia
देश
लिएंडर ने दी विजयी मुस्कान
ND
पिछले शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से हुई हार के गम को उसी दिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने दूर कर दिया। पेस ने चेक खिलाड़ी राडेक स्टेपानेक साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। 38 साल के पेस सभी ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। क्रिकेट के मैदान से खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में पिट चुकी टीम इंडिया का कप्तान बदला जा रहा है। 12 फरवरी को बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद टेस्ट टीम का नया कप्तान वीरेंद्र सहवाग को बनाने की घोषणा हो सकती है।

कम हुई राहुल की लोकप्रियता
ओआरजी-नेल्सन के राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक आज आम चुनाव होने पर कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा। सर्वे के मुताबिक राहुल गाँधी के मुकाबले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। अभी चुनाव हो तो एनडीए को 180-190 सीटे मिलेंगी, जबकि यूपीए को 168-178 सीटें ही मिल पाएँगी। पूछा गया कि यदि अण्णा हजारे और राहुल उम्मीदवार के रूप में आमने-सामने हों तो किसे चुनेंगे। 60 प्रतिशत ने अण्णा और 24 प्रतिशत ने राहुल को वोट किया।

उभरता वैश्विक बाजार है भारत
विशाल लोकतंत्र और आर्थिक उन्नति के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के सदस्यों ने भारत की तारीफ की है। वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के सम्मेलन में भारत को विश्व का उभरता बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया गया। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री प्रोफेसर आइचेन ग्रीन ने कहा कि भारत यदि निर्माण उद्योग में अग्रणी हो जाए तो दस साल में आठ प्रतिशत की दर से उन्नति कर सकता है। हालाँकि अमेरिका ने भारत को विश्व का उभरता हुआ बाजार मानने से इंकार किया।

विदेश
लाई-फाई से मिलेगी सुपर स्पीड
लॉस वेगस में हुए कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने की नई तकनीक सामने आई है। कैसियो ने ऐसा स्मार्टफोन बनाया है, जो प्रकाश किरणों से डाटा ट्रांसफर कर सकता है। ये स्मार्टफोन लाई-फाई तकनीक से इंटरनेट चलाता है। कैसियो का दावा है कि ये तकनीक इंटरनेट का भविष्य है। इससे सुपर स्पीड वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह इंटरनेट की वर्तमान हाई स्पीड से आठ हजार गुना तेज होगा।

जेट से पहुँचेगा भारतीय खाना
इंग्लैंड के मशहूर भारतीय रसोइए रॉब अब्दुल ने दुनियाभर में अपना खाना पहुँचाने के लिए एक लड़ाकू इराकी विमान खरीदा है। केंट निवासी रॉब ने पायलट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी है। उनके भारतीय खाने की दुनियाभर में डिमांड है। इसके लिए उन्होंने 35000 पाउंड की कीमत का यह विमान खरीद डाला। कई मशहूर हस्तियाँ उनकी ग्राहक है। 2006 में फुटबॉल विश्वकप में उन्होंने एक डांस बैंड के लिए जर्मनी में खाना भेजा था। उनकी यह डिश अब वर्ल्ड कप बॉल के नाम से मशहूर हो चुकी है।

बूढ़ा हो रहा है जापान
जापान ने अगर अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए उपाय नहीं किए तो 2060 तक उसके मानव संसाधनों में 30 प्रतिशत की कमी हो सकती है। इस लिहाज से 2060 तक जापान की जनसंख्या मात्र 9 करोड़ रह जाएगी। जापान विश्व के उन देशों में शामिल है, जहाँ कि जनसंख्या तेजी से कम हो रही है। ये आँकड़े जापान के श्रम व स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं। जापानी महिलाएँ आमतौर पर अपने जीवनकाल में औसत 1.39 बच्चों को जन्म देती हैं। अगले कुछ सालों में यह प्रतिशत और घट जाएगा।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

सभी देखें

नवीनतम

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

तेजी से वजन घटाने में बहुत कारगर है तेजपत्ता, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

टेडी डे पर करें अपने पार्टनर को सरप्राइज, भेजें ये रोमांटिक Teddy Day Messages

फोकस बढ़ाने के लिए पीते रहिए पानी: जानिए कैसे पानी पीने से बढ़ती है एकाग्रता