न्यूज रूम (23 फरवरी 2012)

Webdunia
अब घुस नहीं पाएँगे वाइरस : आगामी मार्च से इंटरनेट पर वाइरस और हैकर्स के हमले बेअसर हो जाएँगे। इस नई व्यवस्था में संचार कंपनियाँ अब आईपीवी-6 के जरिए इंटरनेट सेवाएँ देंगी। इस तकनीक में नेट पर काम करना पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। उपभोक्ता का डिवाइस भी वाइरस के हमलों से बेअसर रहेगा। इसके लिए कम्प्यूटर में कोई नया डिवाइस नहीं लगाना होगा। देश की 26 संचार कंपनियों ने इस व्यवस्था को अपनाने की सहमति दे दी है। आईटी विभाग इस नई व्यवस्था के बारे में लोगों को बताने के लिए एक जागरूक अभियान शुरू करने जा रहा है।

ND
दृष्टिहीन अजीत बने आईएएस : हरियाणा के दृष्टिहीन अजीत कुमार का आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया है। अब वे देश के दूसरे दृष्टिहीन आईएएस बन गए हैं। उन्होंने 2008 में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की थी। टॉप रैंक आने के बाद भी उन्हें आईएएस न देकर आईआरपीएस दे दिया गया। अजीत ने कोर्ट की शरण ली। 2010 में हक में फैसला आने के बाद भी उन्हें नियुक्त नहीं किया गया। आखिरकार प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मसूरी में आईएएस अफसर के रूप में नियुक्ति मिली है।

फेस्टिवल के लिए लिया कर्ज : युवा फिल्म निर्देशक मोहन कुमार वलसला की डाक्यूमेंट्री पंचभूत को बर्लिनाले फिल्म फेस्टिवल में एंट्री मिली है, लेकिन सरकार ने उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं दी है। मोहन कुमार को बर्लिन जाने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पड़े, क्योंकि उनके पास एयर टिकट के पैसे भी नहीं थे।

ND
शॉर्ट डाक्यूमेंट्री कैटेगरी में चुनी गई इस फिल्म में कोलकाता के धापा डंपिंग ग्राउंड के बारे में बताया गया है। हालाँकि सूचना मंत्रालय ने मोहन को भरोसा दिया है कि वापस लौटने पर उन्हें यात्रा का खर्च दिया जाएगा।

मंदी में बार टेंडर बन रहे छात्र : ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड से स्नातक की डिग्री लेने के बाद भी लोगों को बार टेंडर और बैरे का काम करना पड़ रहा है। आर्थिक मंदी से जूझ रहे ब्रिटेन में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भी नौकरियाँ उपलब्ध नहीं हैं। डिग्री लेने के बाद 3500 छात्रों में से करीब 200 को छोटे-छोटे काम करने पड़ रहे हैं। उन्हें लिपिक का काम करना पड़ रहा है तो कहीं बार टेंडर की नौकरी मिल रही है। डॉक्टर, बैंक कर्मचारी भी संघर्ष कर रहे हैं।

ये अमेरिका के गाल पर तमाचा : अमेरिका परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान को अलग-थलग करने के लिए भारत समेत दूसरे देशों पर दबाव डाल रहा है। अमेरिका ने कहा है कि भारत का ईरान से तेल लेने का फैसला अमेरिका के गाल पर तमाचे की तरह है। अमेरिका के पूर्व राजनयिक निकोलस बर्न्स ने कहा कि भारत का कदम दुखी करने वाला है। भारत के इस कदम से ईरान का हौसला और बढ़ेगा और उसका परमाणु कार्यक्रम दुनिया के लिए खतरा बनेगा। उन्होंने भारत के साथ अमेरिका परमाणु समझौते में मुख्य भूमिका निभाई थी।

महिलाओं के लिए सैन्य पद खुले : अमेरिकी रक्षा विभाग ने महिलाओं के लिए 14 हजार पद खोलने की घोषणा की है। इनमें सैन्य इकाइयों के पद भी शामिल हैं। पेंटागन 1994 के उस नियम को बदलना चाहता है, जो महिलाओं को युद्ध मैदान में सेवाएँ देने वाली यूनिट में शामिल होने से रोकता है। पेंटागन की ओर से भेजी गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि महिलाओं के लिए प्रतिबंधित रहे सैन्य पदों को अब खोला जा रहा है। इन पदों में टैंक मैकेनिक और फील्ड आर्टिलरी राडार ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद

जल्दी करना है वेट लॉस तो फॉलो करें ये मैजिक रूल्स, रिजल्ट देखकर लोग करेंगे तारीफ

सर्दियों में इन 5 बीमारियों में बहुत फायदेमंद है संतरे का जूस, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

लाइफ को स्ट्रेस फ्री बनाते हैं ये ईजी टिप्स, रूटीन में करें शामिल

सभी देखें

नवीनतम

तेजी से वजन घटाने में बहुत कारगर है तेजपत्ता, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

टेडी डे पर करें अपने पार्टनर को सरप्राइज, भेजें ये रोमांटिक Teddy Day Messages

फोकस बढ़ाने के लिए पीते रहिए पानी: जानिए कैसे पानी पीने से बढ़ती है एकाग्रता

क्यों डांस करते-करते हो रहे हैं हार्ट फेल, डॉक्टर से समझिए कारण और बचाव के तरीके

वैलेंटाइन डे पर अगर पार्टनर के साथ कोई बेवजह करे परेशान, तो जान लें अपने अधिकार