फार्मूला वनः मर्सिडीज की नई कार लॉन्च

Webdunia
ND
फॉर्मूला वन फर्राटा रेस की मर्सिडीज टीम ने इस साल रेस में भाग लेने वाली अपनी कार सार्वजनिक कर दी है। टीम के ड्राइवर नीको रोसबर्ग और माइकल शूमाकर ने बार्सिलोना में टेस्ट रेस से पहले मर्सिडीज की नई कार को लॉन्च किया। इंग्लैंड में इस कार का 16 फरवरी को टेस्ट ड्राइव करने वाले रोसबर्ग ने कहा कि टीम ने 2012 के कार्यक्रम की अच्छी शुरुआत की है।

मर्सिडीज टीम के मुखिया रॉस ब्राउन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई कार में टीम अच्छे नतीजे हासिल करेगी, 'एफ वन डब्ल्यू 03 ऐसी कार है, जिस पर मेरी राय में टीम नाज कर सकती है और जो ऑन ट्रैक ऐसे नतीजे देगी, जिसके लिए सबने इतनी मेहनत की है।' उनका कहना है, 'पिछले साल हमने एक बोल्ड कार पेश की थी, लेकिन उसने अपेक्षित नतीजे नहीं दिए, उससे पाए अनुभव 2012 की कार को डिजाइन करने में अमूल्य रहे हैं।' इस कार की सवारी के बाद शूमाकर और रोस बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि अगली रेस के टेस्ट कार्यक्रम में अच्छी प्रगति हो रही है। 43 साल के शूमाकर को पूरी उम्मीद है कि अगला सीजन उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित होगा।

लंबी छलाँग के लिए तैयार
सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे शूमाकर ने कहा कि कार के बारे में वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। 2006 में रिटायर होने के बाद 2010 में ट्रैक पर लौटे शूमाकर का मर्सिडीज के साथ कांट्रैक्ट इस सीजन के साथ समाप्त हो रहा है, लेकिन वे अपना कांट्रैक्ट बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

शूमाकर ने कहा, पिछले हफ्ते जब हम नई कार ड्राइव कर रहे थे तो इसने हमें तुरंत अच्छा फीडबैक दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने जोड़ा, निश्चय ही हमें अगले कुछ हफ्ते में पता चलेगा कि हमने कितनी लंबी छलाँग लगाई है। फॉर्मूला वन का सीजन 18 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मर्सिडीज टीम के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रेड बुल, मैकलॉरेन और फरारी पहले टेस्ट से पहले ही अपनी नई कारों को लाँच कर चुके हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद

जल्दी करना है वेट लॉस तो फॉलो करें ये मैजिक रूल्स, रिजल्ट देखकर लोग करेंगे तारीफ

सर्दियों में इन 5 बीमारियों में बहुत फायदेमंद है संतरे का जूस, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

लाइफ को स्ट्रेस फ्री बनाते हैं ये ईजी टिप्स, रूटीन में करें शामिल

सभी देखें

नवीनतम

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

टेडी बियर कैसे बना वैलेंटाइन वीक का सबसे क्यूट और खास दिन? कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत?

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट?

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार