महानायकों का राजनीतिक इस्तेमाल कहाँ तक ठीक?

Webdunia
ND
पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से विवेकानंद के नाम पर गाँधी हाल में संकल्प दिवस मनाया गया। विवेकानंद के आदर्शों पर चलना तो दूर, यहाँ उमड़ी युवा शक्ति ने एमजी रोड जाम कर दिया। भारत के प्रतीक चिह्न बन चुके गाँधी, विवेकानंद और सुभाषचंद्र बोस के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक दल खूब ठोक बजा कर कर रहे हैं और इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। क्या राजनेताओं को अधिकार है कि वे भारत के प्रतीक चिह्नों का इस तरह प्रयोग करें। युवा ने इस मुद्‌दे पर संकल्प दिवस मनाने वाली भाजयुमो और विवेकानंद सेंटर के पदाधिकारियों से बात कर जानने का प्रयास किया कि विवेकानंद के नाम का इस्तेमाल क्यों किया गया?

देश के महानायकों को अपने राजनीतिक परचम पर उतारने का काम बेशर्मी के साथ जारी है। गुजरात के मुख्यमंत्री को तो दूसरा विवेकानंद ही बना दिया गया। कांग्रेस ने पहले महात्मा गाँधी को अपना हथियार बनाया और वे पुराने हो गए तो अब इंदिरा और राजीव के नाम का इस्तेमाल हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी बेझिझक डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम भुनाती आ रही है। इंदौर में गोलू शुक्ला को भाजयुमो का अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने भीड़ जुटाने के लिए संकल्प दिवस मना डाला। निजी तौर पर विवेकानंद को अपना आदर्श मानना ठीक है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल क्यों किया गया?

किसी की बपौती नहीं
इंदौर के विवेकानंद केंद्र के नगर संगठक अभिनेष कटेहा ने कहा कि विवेकानंद किसी की बपौती नहीं है। वे सबके हैं, लेकिन यदि कोई राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके नाम का उपयोग कर रहा है तो यह बहुत गलत बात है। वैसे इन दिनों कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही विवेकानंद की जरूरत पड़ रही है।

गोलमोल जवाब
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए-नए अध्यक्ष बने गोलू शुक्ला ने बताया कि संकल्प दिवस इसलिए मनाया गया कि युवा विवेकानंद के पद चिह्नों पर चलें। उनके मुताबिक दस हजार युवा हमारे सदस्य बने हैं। जब उनसे पूछा गया कि इनमें से कितने विवेकानंद के दर्शन को समझते हैं तो गोलू जी का कहना था कि हम इन सभी को प्रशिक्षण दिलाएँगे, विवेकानंद के विचारों से अवगत कराएँगे। गोलू जी का कहना है कि संकल्प दिवस के दिन युवा शक्ति ज्यादा उत्साह में आ गई थी, इसलिए मामला बिगड़ गया। वे आखिर तक यह मानने को तैयार नहीं हुए कि इन दस हजार कार्यकर्ताओं की भर्ती देश के नहीं, बल्कि उनके और उनकी पार्टी के हक में हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सावन में कढ़ी क्यों नहीं खाते? क्या है आयुर्वेदिक कारण? जानिए बेहतर विकल्प

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता आइस बाथ, ट्रेंड के पीछे भागकर ना करें ऐसी गलती

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

सभी देखें

नवीनतम

प्रेम कविता: ज्योतिर्मय तुम

लोहे जैसी मजबूत बॉडी के लिए इन 5 आयरन से भरपूर फूड्स को अभी करें अपनी डाइट में शामिल

खुम्बी उत्पादन में भारी मुनाफ़ा

पहले 'छक्का' बोलकर करते थे अपमान, आज कहते हैं ‘सैल्यूट मैडम’, जानिए ट्रांसजेंडर दिव्या ने बिहार पुलिस में कैसे बनाई अपनी पहचान

sawan fast recipe: सावन व्रत उपवास में बनाएं स्पेशल सिंघाड़े के आटे के आलू पकोड़े, पढ़ें आसान रेसिपी