कार्डिफ में इंग्लैंड की मनोवैज्ञानिक जीत

Webdunia
शराफ त खा न

इंग्लैंड में अब तक खेली गई एशेज सिरीज में यह पहला मौका है, जबकि इसकी शुरुआत ऐतिहासिक लार्ड्‍स क्रिकेट ग्राउंड से नहीं हुई। सोफिया पार्क, कार्डिफ के विकेट के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था और इसी कारण इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

सोफिया गार्डन का सपाट विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान और इंग्लैंड के लिए मुश्किल साबित हुआ। इस टेस्ट में रिकी पोंटिंग, साइमन कैटिच, मार्क्स नार्थ और ब्रेड हैडिन के शतकों के बजाय मैच के आखिरी क्षणों में मोंटी पनेसर और जेम्स एंडरसन की बल्लेबाजी ज्यादा याद रखी जाएगी। पनेसर और एंडरसन की साहसिक बल्लेबाजी के लिए इंग्लिश क्रिकेट को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए, वरना ऑस्ट्रेलिया ने कार्डिफ टेस्ट लगभग जीत ही लिया था।

जिस विकेट पर इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई उसी विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर बनाया। यहाँ विकेट में कोई खराबी नहीं थी, बल्कि दोनों टीमों के स्तर में अंतर था।

पाँचवें दिन का खेल शुरू होने पर स्ट्रॉस और केविन पीटरसन क्रीज पर थे। इन दोनों पर इंग्लैंड की पारी निर्भर थी, लेकिन पीटरसन ने ऐसे नाजुक मौके पर लापरवाही से खेलते हुए अपना ऑफ स्टम्प गँवा दिया। स्ट्रॉस हार्टिज की जिस गेंद पर आउट हुए, वह कोई अनोखी गेंद नहीं थी, बल्कि स्ट्रॉस ने ही जल्दबाजी से काम लिया।

इंग्लैंड के शीर्ष चार बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने पर पॉल कॉलिंगवुड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर लंगर डाला। ग्रीम स्वान (31), एंडरसन (नाबाद 21), पनेसर (नाबाद 7) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान किया। कॉलिंगवुड ने अपनी लंबी पारी से ऑस्ट्रेलिया को जीत से वंचित कर दिया और उन्हें इसका पूरा श्रेय जाता है।

ऑस्ट्रेलिया कार्डिफ में जीत न सका, इसके लिए कॉलिंगवुड, स्वान, एंडरसन और पनेसर की भूमिका के अलावा अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पोंटिंग की कप्तानी भी जिम्मेदार रही। अंतिम ओवरों में उन्होंने मिशेल जॉनसन और हालफिनहास जैसे प्रमुख गेंदबाजों को आक्रमण पर नहीं लगाया, बल्कि कामचलाऊ गेंदबाज नार्थ को गेंद सौंपी। हो सकता है कि जॉनसन और हालफिनहास भी पनेसर और एंडरसन को आउट नहीं कर पाते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया समर्थकों को कम से कम इतना संतोष तो होता कि पोंटिंग ने अपने सभी गेंदबाजों को आजमाया।

रिकॉर्ड में यह टेस्ट ड्रॉ हो गया, लेकिन जीत के इतने करीब आकर ऑस्ट्रेलिया टीम निराश होगी, जबकि शीर्ष बल्लेबाजों की नाकामी के बाद भी अगर इंग्लैंड यह टेस्ट बचा पाया तो यह उसकी मनोवैज्ञानिक जीत है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग