गृह शुद्धि

Webdunia
यदि आपके घर में दिन-प्रतिदिन लड़ाई-झगड़े बढ़ते जा रहे हों। हर काम में विघ्न-बाधाएँ आ रही हों और आपको ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि घर में देवताओं का वास भी नहीं है, तो निश्चय ही यह जानना चाहिए कि घर अशुद्ध है और साथ ही घर में प्रेतात्माओं का वास है। टोटकों के माध्यम से इन समस्याओं का निपटारा हो सकता है।

* रोज सूर्यास्त के समय इक्कीस दिन तक गाय का आधा किलो कच्चा दूध लें।
* उसमें नौ बूँद शुद्ध शहद की मिलाएँ और एक अच्छे साफ-सुथरे बर्तन में डालकर स्नान करें।
* शुद्ध वस्त्र पहनकर मकान की ऊपरी छत से नीचे तक प्रत्येक कमरे, जीने, गैलरी आदि में उस दूध के छीटें दें।
* मुख्य द्वार तक आएँ और द्वार के बाहर बचे हुए शेष दूध को धार से वहीं गिरा दें। इस प्रक्रिया को करते हुए अपने इष्टदेव का स्मरण अवश्य करते रहें।
* इक्कीस दिनों तक ऐसा करने से घर हरेक प्रकार की बलाओं से मुक्त हो जाता है।

नजर लगने प र
* यदि किसी बच्चे, जवान या बूढ़े व्यक्ति को नजर लग गई हो, खाना-पीना छूट गया हो और वह अस्वस्थ रहने लगा हो तो मौन रहकर चौराहे की रेत लाएँ।
* फिर रेत में नमक, राई व सात साबुत लाल मिर्च मिलाकर, शनिवार व रविवार को तीनों समय सुबह, दोपहर व शाम सूर्यास्त के समय उस व्यक्ति के ऊपर से उतारकर चूल्हे (अग्नि) में डाल दें। जैसी भी नजर होगी, उतर जाएगी।

दूसरा प्रयोग :
* नजराए हुए व्यक्ति के ऊपर चारों ओर से फिटकरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में डाल दें। तीन दिन तक यह प्रयोग करें। नजर उतर जाएगी।

तीसरा प्रयोग :
* हल्दी के पानी में रंगे सूती कपड़े में अजवायन रखकर पोटली बनाएँ।
* काले धागे में बाँधकर बच्चे के गले में लटकाएँ। वह बुरी नजर से बचा रहता है।

चौथा प्रयोग :
* जिस किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसकी नजर बच्चे को लगी है, तो उसका हाथ बच्चे के सिर पर फिरवा दें, नजर उतर जाएगी।

पाँचवाँ प्रयो ग
* गाय के ताजे गोबर का दीपक बनाएँ।
* उसमें गुड़ का छोटा-सा टुकड़ा और सरसों का तेल डालकर घर में प्रमुख द्वार की दहलीज के मध्य जलाकर रखें।
* नजर लगे व्यक्ति या बच्चे को दिखाकर, दीपक की लौ को चमड़े के जूते या चप्पल से बुझा दें। नजर उतर जाएगी।

छठा प्रयोग :
जुवार के आटे से एक ओर कच्ची और दूसरी ओर पक्की रोटी तैयार करें। पके हिस्से पर घी लगा लें। इसे पीले धागे में लपेटकर, नजर से प्रभावित बच्चे या बड़े पर सात बार उतारकर किसी चौराहे पर चुपचाप रख दें। कुदृष्टि का कुप्रभाव समाप्त हो जाएगा।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

सिंधु नदी के 10 रोचक तथ्य, पाकिस्तान के सिंध प्रांत को क्या कहते थे पहले?

रामायण से लेकर महाभारत तक के भगवान परशुरामजी के 8 किस्से

बाबा नीम करोली के अनुसार धन कमाने के बाद भी निर्धन रहते हैं ये लोग

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 3 शुभ योग, कर लें 5 उपाय, होगी धन की वर्षा

शनि के बाद बृहस्पति और राहु के राशि परिवर्तन से क्या होगा महायुद्ध?

सभी देखें

नवीनतम

26 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन

26 अप्रैल 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

क्या भारत POK पर करेगा हमला? क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र और वायरल भविष्यवाणी

Pradosh Vrat 2025: शुक्र प्रदोष व्रत आज, जानें मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और कथा