* नित्य मानसिक रूप से निम्न मंत्र का जाप अवश्य किया करें। मंत्र : ॐ अतिक्रकर महाकाय, कल्पान्त दहनोपम भैरवाय नमस्तुभ्यमनुज्ञां दातुमहसि!! इस उपरोक्त उपाय से एक ओर जहां आपको मानसिक तनाव/ भय/ दबाव इत्यादि से मुक्ति मिलेगी वहीं परिवार में अगर कोई नकारात्मक विचारधारा का है तो उसके विचारों में भी परिवर्तन आना आरंभ होगा।