दिलीप कुमार से दो बातों में पीछे थे अमिताभ: कादर खान

Webdunia
बुधवार, 21 अगस्त 2013 (15:34 IST)
BBC
मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे अरसे से हिन्दी फिल्मों में काम कर रहे हैं और अपने फिल्मी सफर में उन्होंने हर तरह का किरदार निभाया है। उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि ये महानायक किसी और अभिनेता से कभी पीछे रहा हो।

अगर मशहूर संवाद लेखक और चरित्र अभिनेता कादर खानन की मानें तो अमिताभ बच्चन गुजरे जमाने के हरदिल अजीज कलाकार दिलीप कुमार से कुछ बातों में पीछे थे।

कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में मुंबई में मीडिया से रूबरू हुए कादर खान कहते हैं कि ऐसी दो बाते हैं जिनमें अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार से पीछे थे।

BBC
रोना और हंसना : कादर खान के मुताबिक रोने और हंसने के मामले में दिलीप कुमार अमिताभ से आगे हैं।

वो कहते हैं, 'मैं मानता हूं कि अमिताभ सभी लोगों से दो कदम आगे रहे हैं लेकिन दो बातों में वो दिलीप कुमार से पीछे हैं। मैंने उनसे कहा कि अगर वो एक बेहतरीन कलाकार बनना चाहते हैं तो उन्हें दिलीप कुमार की तरह रोना और हंसना सीखना होगा।'

अपनी बात को पूरा करते हुए कादर खान कहते हैं, 'मर्द का रोना और मर्द का मुस्कुराना दो लाजवाब चीजें हैं। अगर ये दोनों चीजें ढंग से न हों तो न तो मर्द रोता हुआ अच्छा लगता है और न ही हंसता हुआ। दिलीप कुमार ने अभिनय के इन दोनों पहलुओं पर ऐसी महारत हासिल की कि लोग उनके दीवाने हो गए।'

कादर खान कहते हैं कि दिलीप कुमार के इसी स्टाइल को देखते-देखते अमिताभ बच्चन ने भी इन दोनों बातों पर अपनी पकड़ बनाई।

वो कहते हैं, 'अमिताभ के पास अच्छी आवाज थी, देखने में भी वो बहुत अच्छे थे। लंबा कद था। अच्छा नाच लेते थे और अच्छी फाइट भी कर लेते थे, लेकिन उन्हें रोने और मुस्कुराने में दिक्कत होती थी। रोने और हंसने के मैदान में अमिताभ ने दिलीप साहब से बहुत कुछ सीखा। हमने अमिताभ को बाध्य किया कि वो दिलीप कुमार से सीखें।'

BBC
समय के पाबंद अमिताभ : अमिताभ बच्चन ने सिर्फ रोने और हंसने में ही महारत हासिल नहीं कि बल्कि समय के पाबंद होने के कारण वो फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबे समय तक चोटी पर बने रहे।

अमिताभ बच्चन की इस आदत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए कादर खान। वो कहते हैं, 'अगर फिल्म इंडस्ट्री में आपको अपना नाम कमाना है तो आपको वक्त की कद्र करनी होगी। अमिताभ बच्चन से लोगों को सीखना चाहिए। अमिताभ हमेशा फिल्म सेट पर समय से पहुंच जाते थे। जीतेंद्र भी अमिताभ की ही तरह समय के पाबंद रहे हैं।'

कादर खान ने समय के पाबंद अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र के साथ तो काम किया ही साथ ही देर से आने के लिए मशहूर गोविन्दा के साथ भी उन्होंने कई फिल्में की हैं।

गोविन्दा के बारे में कादर खानन कहते हैं, 'एक बार गोविन्दा ने अपनी कलाई पर बंधी घड़ी मुझे दिखाते हुए कहा कि कादर साहब देखिए ये घड़ी 40 लाख की है। मैंने गोविन्दा से बस ये ही कहा कि अगर तुम समय का सही उपयोग न कर पाओ तो इस 40 लाख की घड़ी का क्या फायदा।'

कादर खान एक लम्बे अरसे से फिल्मी परदे से दूर हैं लेकिन वो एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन का रुख करना चाहते हैं।

आजकल कॉमेडी के नाम पर बन रही फिल्मों से वो बड़े निराश हैं। कादर खान कहते हैं, 'जहां मैंने फिल्में करनी छोड़ी थी लगता है उस स्तर से कोई ऊपर ही नहीं उठ पाया है। लगता है मुझे इंडस्ट्री में चार पांच साल और काम करना होगा ताकि हमारी कॉमेडी फिल्मों को कुछ भला हो पाए।'

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च