देश का माहौल बदलने की जरूरत

Webdunia
रविवार, 14 सितम्बर 2008 (22:30 IST)
- प् रकाशसिंह, पूर्व आईपीएस और आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ

अगर दिल्ली में हुए ताजा विस्फोटों के पीछे चूक की बात करना शुरू करें तो बात हो जाएगी, सुरक्षा इंतजाम की, खुफिया तंत्र की और सतर्कता की। ...लेकिन एक बात स्पष्ट है कि आतंक की घटनाएँ सिर्फ तैनाती से नहीं रुक सकतीं। इसके लिए देश में माहौल को बदलना होगा और हर दिलोदिमाग में यह बात बैठानी होगी कि यह सरकार कार्रवाई करना चाहती है।

BBC
अगर कुछ हुआ तो दोषी लोगों को पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी। इस समय जो माहौल है, उसमें तो यह भी तय नहीं है कि जो घटना को अंजाम देगा उसे पकड़ा जाएगा। तय नहीं कि अगर पकड़ भी लिया गया तो सजा भी दी जाएगी और अगर सजा हो भी गई तो उसका कार्यान्वयन भी किया जाएगा। अब तक तो आतंक से जुड़ी घटनाओं में सरकार कमजोर ही साबित हुई है।

संकेत-दिल्ली में जिन जगहों पर हमले हुए हैं, वह एक खास तरह के संकेत देता है। इस बार हमला करने वालों ने कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और करोल बाग जैसी जगहों को चुना है, जहाँ आमतौर पर पढ़े-लिखे और संपन्न लोग आते हैं।

... तो अब हमलावर पढ़े-लिखे लोगों को भी संकेत देना चाहते हैं कि अब वे भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि वे उन इलाकों में नहीं पहुँच सकते, जहाँ वे जाते रहे हैं। इन हमलों से तो हमलावरों के दुस्साहस का ही परिचय मिलता है। वे कहीं भी हमला कर सकते हैं और कभी भी हमला कर सकते हैं।

सख्त कानून की जरूरत : गृहराज्यमंत्री शकील अहमद कह रहे हैं कि उनके पास सूचनाएँ थीं कि दिल्ली में आतंकी हमले हो सकते हैं और उसके बाद भी हमले हो गए। यह बहुत अफसोस की बात है कि खुफिया जानकारी के बाद भी राजधानी में हमले हो गए ऐसे मंत्री को तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

इतने लोग मारे गए और आप अभी भी गृह मंत्रालय में बैठे हुए हैं। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूँ कि इस देश में एक सख्त आतंक विरोधी कानून की जरूरत है। मैं तो उन लोगों में से हूँ, जो मानते हैं कि पोटा जैसा कानून भी पुराना पड़ चुका है। जो घटनाएँ देश में हो रही हैं, उसे अब पोटा से भी नहीं निपटा जा सकता। दिक्कत यह है कि हम कार्रवाई इतनी देर से करते हैं, जब मर्ज बढ़ चुका होता है।
( बीबीसी से हुई बातचीत के आधार पर)

Show comments

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान