Biodata Maker

'स्पैम किंग' ने आत्मसमर्पण किया

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2011 (14:15 IST)
BBC
दुनिया भर में फेसबुक इस्तेमाल करने वालों करोड़ों लोगों को स्पैम मैसेज भेजने वाले अमेरिका के सैनफोर्ड वॉलेस ने एफबीआई के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

स्पैम ऐसे अनावश्यक मैसेज को कहते हैं जो एक साथ कई लोगों को भेजे जाते हैं। 'स्पैम किंग' के नाम से मशहूर सैनफोर्ड वॉलेस ने कैलिफॉर्निया में खुद को एफबीआई के हवाले किया। उन पर आरोप है कि वो अब तक लगभग दो करोड़ 70 लाख स्पैम मैसेज भेज चुके हैं।

एफबीआई के अभियोजकों का कहना है कि सैनफोर्ड ने एक ऐसा प्रोग्राम तैयार किया था जिसे फेसबुक का स्पैम फिल्टर पकड़ पाने में असमर्थ था और वो फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को अपने एकाउंट की जानकारी देने पर मजबूर कर देता था।

सैनफोर्ड वॉलेस इन आरोपों को खारिज करते हैं, लेकिन अगर उनके खिलाफ लगाए आरोप सही साबित हो जाते हैं तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है। फिलहाल उन्हें एक लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी गई है।

जानकारियां चुराने के लिए : अभियोजन पक्ष का कहना है कि वॉलेस अपने कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए फेसुबक इस्तेमाल करने वालों के वॉल पर कुछ संदेश लिखते थे, वो भी ज्यादातर दोस्तों की तरफ से और उसके बाद वो लोगों को एक खास वेबसाइट पर जाने के लिए कहते थे जहां लोगों के एकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर ली जाती थी।

अभियोजकों के अनुसार उसके बाद लोगों को एक दूसरे सहयोगी वेबसाइट पर जाने के लिए कहा जाता था और इस तरह वॉलेस ने अच्छा खासा पैसा कमाया।

अभियोजकों के अनुसार नवंबर 2008 से मार्च 2009 के बीच फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लगभग पांच लाख लोगों के एकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इस दौरान दो करोड़ 70 लाख स्पैम मैसेज भेजे गए थे।

लास वेगास के रहने वाले सैनफोर्ड वॉलेस पर ई-मेल धोखाधड़ी के छह मामले, एक संरक्षित कंप्यूटर को जानबुझकर नुकसान पहुंचाने के तीन मामले और आपराधिक अवमानना के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

फेसुबक ने 2009 में वॉलेस पर मुकदमा दर्ज किया था और अदालत ने वॉलेस को फेसबुक के कंप्युटर नेटवर्क को नहीं छूने का आदेश दिया था। लेकिन अभियोजकों के अनुसार वॉलेस ने अदालत के उस आदेश का लगातार उल्लंघन किया है।

वॉलेस के खिलाफ माईस्पेस ने भी 2008 में उसके साईट का इस्तेमाल करने वालों को जंक मैसेज भेजने का मुकदमा दर्ज किया था और वॉलेस वो केस भी हार गए थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा, कीमत और फीचर्स लीक, मिल सकता है फ्री गिफ्ट, क्या रहेगी कीमत

Lava Agni 4 की टीजर ने मचाया धमाका, जानिए कब होगा लॉन्च, क्या होंगे फीचर्स

एलन मस्क का बड़ा दावा : 5-6 साल बाद 'स्मार्टफोन युग' खत्म! न Apps, न iOS/Android, सिर्फ AI

iPhone 16 Pro Max की तरह लुक वाला सस्ता स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Vivo ने त्योहारी सीजन में सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर बढ़ाई Samsung टेंशन, iPhone 17 को देंगे कड़ी टक्कर