ऑयली स्किन के लि ए सूजी, दही व तुलसी के पत्तों को मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 15 मिनिट के लिए चेहरे व बॉडी पर छोड़ दें, सूखने पर निकाल दें त्वचा दमक उठेगी।
अरोमा ब्यूटी सेलून की ब्यूटीशियन साक्षी कोचे का कहना है कि आजकल महिलाएं रिलेक्सेशन हर्बल ट्रीटमेंट के साथ एप्पल व चॉकलेट वेक्स को प्राथमिकता दें रहीं हैं। ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा उसके बाद उसकी केयरिंग जरूरी होती है। गर्मियों में ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी रखें ख्याल जिससे आपकी सुंदरता रहे लंबे समय तक बरकरार।