हाल ही में सनी की सहेली मेलिसा ने सनी की कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसे सनी ने रीट्वीट किया है। न्यूड फोटो के अलावा सनी ने तीन और फोटो रिट्वीट किए।
सनी की इस हरकत को ‘जिस्म 2’ की पब्लिसिटी का ही हिस्सा माना जा रहा है। तीन अगस्त को उनकी पहली हिंदी फिल्म रिलीज होने जा रही है और न्यूड फोटो के जरिये सनी चर्चा में रहकर अपनी फिल्म को प्रमोट करना चाहती हैं।