रावण की कमजोरी गलत कास्टिंग

अनहद
PR
मणिरत्नम की सबसे कमजोर फिल्म "रावण" ही है। ठीक है कि "दिल से" भी फ्लॉप रही थी, मगर उसका गीत-संगीत बेहतर था। साथ ही गति के लिहाज से भी वो फिल्म भी बेहतर थी। "रावण" की नाकामी के पीछे एक कारण है गलत कास्टिंग। अभिषेक बच्चन ने जैसा अभिनय इस फिल्म में किया है, वो उनकी आम फिल्मों से इक्कीस है, मगर फिर भी यहाँ और तगड़े अभिनय की जरूरत थी। पहले ही सीन में अभिषेक ऊँची चट्टान से नीचे झरने में छलाँग लगाने वाले हैं। कैमरा पीछे से उनका शरीर दिखा रहा है। उनकी कमर के आस-पास लटकती हुई चर्बी की दो लंबी थैलियाँ-सी दिखती हैं। ऐसा लगता है नौजवान पंडा घाट की सीढ़ियों से गंगा में कूदने वाला है। किसी भी आदिवासी में एक सेंटीमीटर फालतू चर्बी नहीं होती। अगर इस रोल को आमिर करते तो वो शायद दो साल जंगल में रहकर जंगली चीजें खाते और जंगली झाड़ी सरीखे जंगल में खप जाते। अभिषेक के साथी के रोल में रविकिशन भी मोटे और तोंदियल हैं।

किसी भी आदिवासी की न तो ऐसी हाइट होती है और न ही बदन। आदिवासी सवा पाँच फुट के आसपास ही होते हैं। साथ ही वे जंगली खरगोश जैसे चपल और छरहरे होते हैं। जंगल उतना ही देता है, जितने से आप जी सकें। पानी में तैरते हुए अभिषेक फ्री स्टाइल में किसी तैराक की तरह स्ट्रोक लेते हैं। गाँववालों के तैरने का ढंग शहरी स्वीमिंग पूल के तौर-तरीकों से बिलकुल अलग होता है। तो जो गँवईपन इस किरदार के लिए जरूरी था, अभिषेक नहीं ला पाए। अभिषेक के चेहरे पर उस नेता के हाव-भाव और कठोरता नहीं है, जिसकी जाति पर लगातार अत्याचार हुए हैं और होते रहे हैं।

हार्वर्ड फास्ट के उपन्यास "स्पार्टाकस" का नायक ऐसे ही सताए हुए पिछड़े हुए लोगों का नेता है। इस उपन्यास पर बनी फिल्मों और धारावाहिकों में नायक को जैसा कठोर बताया गया है, वैसी ही कठोरता और मजबूरी में उपजी क्रूरता इस फिल्म के लिए जरूरी थी। मगर अभिषेक के बारे में यह मशहूर है कि वे आलसी हैं। सो रोल में जान डालने के लिए वो इतनी मेहनत नहीं करने वाले थे। यहाँ याद आती है अजय देवगन की। वे भी इस रोल को निभा ले जाते।

" रावण" का नायक बीरा किसी के बोलने से चिढ़ता है और अजीब तरह की हरकत करने लगता है। ये भी नहीं जमी है। उस समय उनकी आँखों में कोफ्त नहीं, मजाक दिखाई देता है। ऐश्वर्या सुंदर भले ही बहुत हों, पर यहाँ एक्ट्रेस चाहिए थी। उन पलों में ताली बजना चाहिए थी जब नायिका का झुकाव अपने पति से उचट कर नायक की तरफ हो जाता है। अगवा की गई नायिका के प्रेम में जंगली नायक का पड़ जाना भी असरदार नहीं रहा है। प्रेम की वो तीव्रता कहीं दिखाई ही नहीं दी है। यह सच है कि फिल्म की पटकथा में ढीलापन है, मगर अच्छा अभिनय इसे संभाल सकता था।

एसपी का रोल कर रहे विक्रम का नाम फिल्म में देव है। यह प्रतीक है देवताओं का। मगर जान-बूझकर उनका गेटअप रामलीला के रावण सरीखा रखा गया है। खासकर मूँछें और आँखें...। मणिरत्नम जो कहना चाहते थे, उसके लिए यही एकमात्र पात्र एकदम सटीक है। बकाया में वो गलती कर गए। इन दिनों एक नया ट्रेंड यह चल पड़ा है कि आप चाहें आर्ट फिल्म बनाएँ, मगर उसमें सितारों को ले लें, ताकि फिल्म चले, फायनांसर बनाने के लिए पैसा दे दें। इस फिल्म में मणिरत्नम उन सितारों को नहीं ले पाए, जो कहानी के मुताबिक अभिनय भी कर सकें।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Ramayana में रावण की बहन का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह, कभी सूर्पनखा को जाना जाता था सबसे सुंदर महिला के रूप में

120 बहादुर में दर्शकों को देखने मिलेंगे रेजांग ला के यह 5 हैरान कर देने वाले क्षण

छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहीं स्मृति ईरानी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से पहला लुक आया सामने

पंचायत 5 का हुआ ऐलान, इस साल प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा नया सीजन

बहते आंसुओं के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही, सोशल मीडिया पर दिया किसी करीबी के निधन का हिंट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म