दबंग 2 में बच्चा भईया से टकराएगा चुलबुल : सलमान खान

Webdunia
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान फिल्म में सफलता की गारंटी बन गए हैं। 'दबंग' की सफलता के बाद सलमान 'दबंग 2' के साथ वापस आ रहे हैं, जिसमें फिर से चुलबुल पांडे की मस्ती दिखाई देगी।

PR
21 दिसंबर को रिलीज होने वाली 'दबंग 2' के निर्देशन की कमान उनके भाई अरबाज खान ने संभाली है। प्रस्तुत है सलमान खान से बातचीत-

- आप यह मानेंगे कि 'दबंग' की सफलता ने ही आपको 'दबंग 2' बनाने के लिए प्रेरित किया?
सलमान- इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म 'दबंग' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की जिसकी वजह से इसका अपना एक ब्रांड बन गया। मुझे अच्छी तरह से याद है जब यह फिल्म बन रही थी, तब फिल्म को लेकर जबर्दस्त निगेटिव बातें की गई थीं।

लोगों को मानना था कि यह गांव की कहानी है और चुलबुल पांडे जैसा पुलिस का अजीब किरदार। मेरे दोस्त तक मुझसे कहते थे कि इस फिल्म का कुछ नहीं होगा। इस फिल्म की स्क्रिप्ट हमारे पास आने से पहले दो साल तक निर्माताओं के दफ्तर तक घूमती रही।

सभी ने इस पर फिल्म बनाने से इंकार कर दिया। जब स्क्रिप्ट हमारे पास आई तो हमने इस फिल्म बनाई। लोगों ने कहा ये क्या फिल्म बना रहे हैं, लेकिन फिल्म की सफलता ने सभी को चुप कर दिया। बॉक्स ऑफिस की जबर्दस्त सफलता के कारण ही हम इसका सिक्वल ला रहे हैं।

- ' दबंग 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'दबंग' की कहानी खत्म हुई?
सलमान- 'दबंग 2' में कहानी 'दबंग' से ही आगे बढ़ी है। 'दबंग' के क्लाइमेक्स में चुलबुल और रज्जो की शादी हो जाती है। 'दबंग 2' में चुलबुल का अपना परिवार है। यहां चुलबुल के रिश्ते अपने छोटे भाई से अच्छे हो गए हैं। चुलबुल का तबादला छोटे कस्बे से कानपुर के एक थाने में हो गया है। चुलबुल पांडे अब थाने के इंचार्ज बन गए हैं। 'दंबग' में चुलबुल का मुकाबला छेदी सिंह से हुआ था। इसमें चुलबुल की टक्कर बच्चा भइया से होगी।

- आप हमेशा फिल्म की पटकथा के दायरे में रहकर काम करते हैं या?
जब हम कुछ लिखते हैं तो बंद कमरे के अंदर लिखते हैं पर जब हम सेट पर पहुंच जाते हैं तो चीजें बदल जाती हैं। वहां एक यूनिट की तरह काम करते हैं। फिल्म की बेहतरी के लिए हर किसी की सलाह पर ध्यान देते हैं।

PR
- ' दबंग 2' को अभिनव कश्यप ने क्यों निर्देशित नहीं किया?
हम 'दबंग 2' भी अभिनव से निर्देशित करवाना चाहते थे। मैंने खुद उनसे बात की थी। दो बार फोन भी किया पर उन्होंने मना कर दिया।

- अभिनव ने इस ऑफर को ठुकराया तो आश्चर्य हुआ होगा?
- आश्चर्य होना स्वाभाविक था। हम एक सफल फिल्म का सिक्वल बना रहे थे। उन्होंने पिछली फिल्म निर्देशित की थी, पर अब वे सिक्वल के लिए मना कर रहे थे। लेकिन निर्देशक के तौर पर अरबाज ने अच्छा काम किया है। अरबाज ने फिल्म को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

- ' दबंग 2' के सेट पर कौन किस पर हावी रहता था?
सलमान- अरबाज की काबिलियत पर मुझे पूरा भरोसा है। वे मेरे भाई भी हैं। अरबाज की जगह कोई दूसरा निर्देशक होता तो सलाह देते समय मुझे दस बार सोचना पड़ता। पर मैं सलाह देते समय सोचता नहीं था, क्योंकि ऑक्वर्ड वाली स्थिति नहीं आनी थी।

यदि मैंने कोई सजेशन दिया और अरबाज ने मना कर दिया तो कई फर्क नहीं पड़ता। हम दोनों हंसकर बात को टाल जाते। जब भी हमारे बीच सेट पर कोई झगड़ा होता, झगड़ा पिता के पास पहुंचा और मामला शांत हो जाता। 'दबंग' में अरबाज निर्माता व अभिनेता थे। 'दबंग 2' में वे निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भी हैं। हम सभी ने मिलकर अच्छा काम करने की कोशिश की है, लेकिन फिल्म की अपनी किस्मत होती है।

- लोग कहते हैं जिस फिल्म में सलमान खान हो वह फिल्म हिट है। 'दबंग 2' की सफलता को लेकर मन में कोई शंका है?

सिर्फ समय चलता है। मैंने यदि हिट फिल्में दी हैं तो लगातार कई असफल फिल्में भी दी हैं। जब मेरी फिल्में असफल होती हैं तो और ज्यादा मेहनत से काम करता हूं। फिल्म दर फिल्म अपनी मेहनत बढ़ाता जाता हूं। जब तक हम दर्शकों को नया देते रहेंगे, तब तक दर्शक हमारी फिल्में देखते रहेंगे।

- किस तरह की फिल्में करना पसंद करते हैं?
सलमान- मुझे वही फिल्में करनी है, जिन्हें मैं खुद थिएटर जाकर देखना पसंद करूं।

- खबरें हैं कि आपने 'दबंग 3' की योजना भी बना ली है?
- सबकुछ 'दबंग 2' की सफलता पर निर्भर करता है। हमने जिस तरह से मेहनत की है, उससे लगता है हमें सफलता जरूर मिलेगी। हमने 'दबंग 3' की पटकथा पर 75 प्रतिशत तैयारी कर ली है। फिर भी 21 दिसंबर का इंतजार है, उसी दिन दर्शकों का निर्णय आने के बाद हम कुछ सोच सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी डिजाइनर संग पोज देती नजर आईं करीना कपूर, यूजर्स ने लगाई क्लास

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने पूरे किए 1 साल, सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

इंस्टाग्राम बना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की वजह, डिप्रेशन की वजह से किया सुसाइड

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर ने निभाया था अपने पिता के बचपन का किरदार, मिला था बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा