विलायत से आई देसी आवाज

Webdunia
तकनीशियनों और अभिनेताओं के अतिरिक्त अब हिन्दी फिल्मों में गाने के लिए अब आवाजें भी विदेशों से आने लगी हैं। साउथहॉल (ब्रिटेन) के आशुतोष गांगुली उर्फ ऐश किंग ने एआर रहमान के निर्देशन में गाने गाकर बॉलीवुड में अपने कदम जमा लिए हैं। यूँ लेडी गागा के एलबम 'जस्ट डांस' में भी उन्होंने गाया था। इसके अलावा 'लव इज ब्लाइंड' के वे सह-लेखक और गायक थे। बाद में हार्ड कौर के लिए भी आशुतोष ने गीत लिखा और गाया।

आशुतोष उर्फ ऐश किंग मूलतः संगीत की पृष्ठभूमि से ही आते हैं। उनके दादा ब्रजेंद्रलाल गांगुली शांति निकेतन में भारतीय शास्त्रीय संगीत के पहले टीचर थे। उनके पिता शंकर गांगुली पन्नालाल घोष के साथ मुंबई आए और सलिल चौधरी, अनिल बिस्वास तथा नौशाद के करीबी रहे। उन्हें सलिलदा के साथ अपना कैरम खेलना याद है, लेकिन तब वे यह नहीं जानते थे कि सलिलदा कितनी बड़ी हस्ती थे।

ऐश किंग का साउथहॉल में रहने के बाद भी शास्त्रीय और लोक संगीत से रिश्ता बना रहा। हाँ, भाषा उनके लिए एक समस्या है, इसलिए आजकल वे उर्दू, हिन्दी और पंजाबी भाषा की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे बताते हैं कि वैसे तो वे लय और ताल में गाते थे, लेकिन पिता से बहुत डरते थे, इसलिए उनकी क्लास में बैठने का साहस नहीं कर पाते थे।

हाँ, उनके स्टूडेंट्‌स के बीच जरूर वे जाते थे, लेकिन बाद में उनके पिता ने उन्हें समझाया कि यदि गायक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हो तो गाना सीखना पड़ेगा। उसी के बाद उन्होंने गाने को गंभीरता से लेना शुरू किया। वहीं गरबा नृत्यों के दौरान उन्होंने ढोलक बजाना और गाना शुरू किया।
' थिरुड़ा थिरुड़ा' में एआर रहमान का संगीत सुनने के बाद ऐश उनके कायल हो गए और उनकी नकल करने लगे। साथ ही लंदन के नाइट क्लब में वे हिन्दी फिल्मों के रीमिक्स गाने लगे और लोगों को वे पसंद भी आने लगे।

इस पर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ करता था, लेकिन बाद में उन्हें समझ में आया कि ये संगीत का असर है न कि भाषा का... और यही है भारतीय संगीत की खूबी। इसके बावजूद कि वे लेडी गागा के साथ काम कर चुके हैं, वे यह मानते हैं कि बॉलीवुड, बॉलीवुड है। 'दिल्ली-6' के गाने 'दिल गिरा दफ्फतन' से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'आईशा' में 'सुनो आईशा...' गाया। फिर 'दम मारो दम' में उनका गाया 'ते अमो...' लोकप्रिय हुआ। 'बॉडीगार्ड' के लिए उन्होंने 'आई लव यू...' गाया।


ऐश ने रहमान के साथ-साथ अब तक प्रीतम, हिमेश रेशमिया, अमित त्रिवेदी और रघु दीक्षित के साथ काम किया है। वे कहते हैं कि वे संगीत को जीना चाहते हैं, इसलिए बॉलीवुड में गाना चाहते थे, क्योंकि यहीं ऐसा काम किया जा सकता है, जो बहुत निजी हो, बिलकुल अपना-सा अहसास दिलाने वाला। ऐश कहते हैं, 'मैं बस गाना चाहता हूँ... और कुछ नहीं।'

जैसा कि आमतौर पर संगीत से जुड़े हुए कलाकार महसूस करते हैं, ऐश भी महसूस करते हैं कि जब आप गाते हैं तो सिर्फ संगीत होता है, सारी दुनियादारी कहीं पीछे छूट जाती है। इस दृष्टि से संगीत कला से और ज्यादा है।

- सौरभ सेन


Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्रालेट-शॉर्ट्स पहने समंदर में अठखेलियां करती दिखीं श्वेता तिवारी, कातिलाना अंदाज में दिए पोज

Dhurandhar Movie Teaser: 40 साल के रणवीर सिंह ने किया 20 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस, जानिए कौन हैं सारा अर्जुन

45 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं नरगिस फाखरी, साल में दो बार करती हैं 9 दिन का व्रत, पीती हैं सिर्फ पानी

रणवीर सिंह के बर्थ पर देखिए उनके प्रतिष्ठित किरदारों की एक झलक

धुरंधर का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, गैंगस्टर अवतार में दिखे रणवीर सिंह, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म