भंडारकर ने कहा, ‘‘मैं अपने जन्मदिन पर या तो काम करता रहता हूं या परिवार के साथ यात्रा पर निकल जाता हूं। जन्मदिन पर बेबो की ओर से केक पाकर बहुत खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि ‘हीरोइन’ की टीम के लिए यह अपने आप में सुखद संयोग है कि शूटिंग के पहले दिन अर्जुन रामपाल का जन्मदिन था और जिस दिन (21 सितंबर को) फिल्म प्रदर्शित होगी उस दिन करीना कपूर का जन्मदिन है।(भाषा)