शाहरुख इस बात से दु:खी हैं कि उनकी जिंदगी में माता-पिता का साथ जल्दी छूट गया। शाहरुख ने यह दु:ख सोशल नेटवर्किंग साइट पर व्यक्त किया।
शाहरुख ने कहा कि आज उन्हें इस बात का फ्रख है कि वे तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता हैं। शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद पेशावर से दिल्ली आए थे। जब शाहरुख 15 साल के थे तब ही उनके पिता की कैंसर से मौत हो गई थी।
शाहरुख की मां की मृत्यु 1990 में लंबी बीमारी के बाद हो गई थी। शाहरुख इस समय फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी हैं।