रानी मुखर्जी इन दिनों ‘अय्या’ नामक फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। इस फिल्म का पूरा भार रानी के नाजुक कंधों पर है क्योंकि फिल्म के हीरो पृथ्वीराज सुकुमारन भले ही दक्षिण भारत में लोकप्रिय हों, लेकिन हिंदी फिल्म देखने वाले उनसे अनजान हैं।
साथ ही रानी का एक गाना इन दिनों चर्चित है जिसे 80 के दशक में फिल्माए जाने वाले गीतों की तरह फिल्माया गया है। वैसे ‘अय्या’ में रानी के तीन आइटम नंबर हैं। एक में उन्होंने लावणी की है, दूसरे में बैली डांस और तीसरा दक्षिण भारतीय स्टाइल का है।
अय्या की कहानी मीनाक्षी (रानी मुखर्जी) नामक महाराष्ट्रीय लड़की के इर्दगिर्द घूमती है जो मिस्टर राइट की तलाश में है। मीनाक्षी का दिल सूर्या (पृथ्वीराज) नामक एक कलाकार पर आ जाता है और वह उसका पीछा करती है। मीनाक्षी को पता चलता है कि वह तमिल है।
मीनाक्षी के पैरेंट्स बेहद रूढ़िवादी हैं और वे अपनी बेटी के लिए उपुयक्त लड़का तलाश रहे हैं। मीनाक्षी के सामने समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब उसे अपने पैरेंट्स के पसंद या अपनी पसंद का लड़का चुनना है। सूर्या से उसका प्रेम एकतरफा है।
मीनाक्षी यह बात भी अच्छी तरह जानती है कि उसके माता-पिता एक तमिल लड़के को कभी भी अपना दामाद स्वीकार नहीं करेंगे। मीनाक्षी इस मुश्किल से कैसे निकलती है यह फिल्म में दिखाया गया है।
निर्देशक के बारे में : मराठी फिल्म और नाटकों में सचिन कुंडलकर एक जाना-पहचाना नाम है। वे दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। कुछ शॉर्ट फिल्मों के अलावा वे तीन मराठी फिल्म बना चुके हैं। ‘अय्या’ उनकी पहली हिंदी फिल्म है।