गैंग्स ऑफ वासेपुर दो भागों में बनी 320 मिनट लंबी फिल्म है। इसका पहला भाग 22 जून को रिलीज हो रहा है। अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्होंने पहली बार एक कमर्शियल फिल्म बनाई है क्योंकि उनके परिवार वाले अक्सर पूछते हैं कि वे उनके भाई अभिनव (दबंग के निर्देशक) की तरह कमर्शियल मूवी क्यों नहीं बनाते हैं।
इस फिल्म को बनाने के पहले अनुराग ने शोले, दबंग जैसी कई सफल बड़ी हिट कमर्शियल फिल्म का अध्ययन किया ताकि वे छोटी-छोटी बारीकियों को समझ कर अपने काम को बेहतर बना सके।
फिल्म की कहानी वासेपुर शहर की है जहां कोल और स्क्रैप ट्रेड माफिया का जंगल राज चलता है। यह सरदार खान और रामधीर सिंह की दुश्मनी की कहानी है जो पीढ़ियों से चली आ रही है। भ्रष्ट सरकारी अफसर और नेता के सहारे ये लोग अवैध तरीके से अपना व्यापार चलाकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। पूरे शहर में इनकी दहशत है और किसी की जान लेना इनके लिए मामूली बात है। राजनीति, षड्यंत्र, अवैध कमाई और खून के खेल ने पूरे शहर को लहुलुहान कर रखा है।