फालतू : बैक बैंचर्स की कहानी

Webdunia
बैनर : पूजा एंटरटेनमेंट (इंडिया) लि.
निर्माता : वासु भगनानी
निर्देशक : रेमो डिसूजा
संगीत : जिगर-सचिन
कलाकार : जैकी भगनानी, पूजा गुप्ता, रितेश देशमुख, अंगद बेदी, चंदन रॉय सान्याल, अरशद वारसी
रिलीज डेट : 1 अप्रैल 2011

PR


वासु भगनानी ने बतौर निर्माता कई हिट फिल्में दी हैं। फिलहाल वे अपने बेटे जैकी को हीरो के रूप में स्थापित करने में लगे हुए हैं। जैकी की पहली फिल्म ‘कल किसने देखा’ असफल रही थी। ‘फालतू’ के रूप में उन्हें दूसरा अवसर मिल रहा है। इस फिल्म का निर्माण युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए किया गया है इसलिए यह हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है। साथ ही इसमें शिक्षा प्रणाली को लेकर भी कुछ बातें की गई हैं।

रितेश (जैकी भगनानी), पूजा (पूजा गुप्ता), विष्णु (चंदन रॉय सान्याल) और नंज (अंगद बेदी) कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी है। पढ़ने-लिखने में इनका मन जरा भी नहीं लगता। कक्षा से ज्यादा ये कैंटीन या क्लब में देखे जाते हैं। इन्हें बैक बैंचर्स कहा जाता है और इस पर इन्हें गर्व भी है।

PR

चारों का जीवन में कोई उद्देश्य नहीं है और किसी तरह ये परीक्षा पास करते हैं। इन चारों की लाइफ में टर्न तब आता है जब इनमें से एक को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलता है। इस घटना से इनके दिमाग में एक विचार आता है कि क्यों न एक यूनिवर्सिटी उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की जाए जो इनके जैसे ही हैं। इसके बाद शुरू होता है हास्यास्पद घटनाक्रमों का सिलसिला। फिल्म में गुगलचंद और बाजी राव के रूप में अरशद वारसी और रितेश देशमुख भी हैं। इनके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स भी संक्षिप्त भूमिकाओं में नजर आएँगे।

PR

निर्देशक के बारे में :
कोरियोग्राफर के रूप में प्रसिद्धी पा चुके रेमो डिसूजा अब निर्देशक के रूप में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। ‘फालतू’ बनाने की प्रेरणा उन्हें अपनी कॉलेज लाइफ से मिली है। कॉलेज में वे एक औसत विद्यार्थी थे इसलिए उन्हें फालतू माना जाता था, लेकिन रेमो ने अपने दम कर ऐसा काम किया कि लोगों की जुबाँ पर ताले लग गए। डांस के बाद फिल्म निर्देशन रेमो का दूसरा प्यार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्रुति हासन ने तोड़ी चुप्पी: मुझे इंडस्ट्री में अपशकुन मानते थे, हर रिश्ते में खुद को खो दिया

भूतनी की शूटिंग के दौरान राजस्थान के किले में शूटिंग के दौरान डर से कांप उठी थीं मौनी रॉय

अक्षय कुमार की केसरी 2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी, स्कीम के सहारे दर्शकों को रिझाने की कोशिश

फैमिली मैन 3 के एक्टर रोहित बासफोर की झरने के पास मिली लाश, परिवार ने कहा, ये एक्सीडेंट नहीं, मर्डर है

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटी दीपिका कक्कड़ की पीड़ा, बोलीं- कश्मीर में शांति ढूंढने गए थे, आतंक ने सब छीन लिया

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा