सैम एक टॉक शो करता है जो बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन सैम को पल्स 360 से निकाल दिया जाता है। न्यूज चैनल क्राइम 24 की हेड लिसा कपूर (नेहा धूपिया) सैम को चैनल में नौकरी देती है। सैम को बहुत ज्यादा तनख्वाह, नई बीएमडब्ल्यू और शानदार घर मिलता है। लिसा की छवि बेहद खराब महिला की है। वह सैम के प्रति आकर्षित होती है।