स्टुडेंट ऑफ द ईयर ऐसे किरदारों की कहानी है जो वयस्क होने की दहलीज पर खड़े हैं। अभिमन्यु सिंह (सिद्धार्थ मल्होत्रा), रोहन नंदा (वरुण धवन) और शनाया सिंघानिया (आलिया भट्ट) के इर्दगिर्द इसकी कहानी घूमती है। ये सभी सेंट टेरेसा हाई स्कूल, देहरादून के छात्र हैं।
अभिमन्यु उर्फ अभि मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसके ख्वाब बहुत ऊंचे हैं। दूसरी ओर रोहन उर्फ रो के पिता बेहद अमीर हैं, लेकिन पिता से उसके मतभेद है। अभि और रो की नजर स्टुडेंट ऑफ द ईयर की ट्रॉफी पर है।
अभि और रो एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं। फुटबॉल का मैदान हो या कैंटीन, वे कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते जहां उन्हें एक-दूसरे से अपने आपको बेहतर साबित करने का मौका मिले। हमेशा जानी दुश्मन की तरह वे पेश आते हैं।
अचानक एक दिन वे सब बातें भूलकर दोस्त बन जाते हैं, लेकिन ये दोस्ती तब तक ही कायम रह पाती है जब तक शनाया उनके बीच नहीं आती। शनाया पूरे स्कूल की सबसे लोकप्रिय लड़की है। वह और रो एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं।
शनाया की तरफ अभि आकर्षित होता है और शनाया की तरफ से उसे पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है। इससे रो का खून खौल जाता है। दोनों में फिर दुश्मनी हो जाती है। आखिर में दोनों के बीच स्टुडेंट ऑफ द ईयर की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मुकाबला शुरू हो जाता है। दोस्ती, दुश्मनी, वफादारी, प्यार, नफरत और पल-पल बदलते समीकरण के बीच कौन ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ बनता है, इसका जवाब मिलेगा फिल्म में।