वेतनभोगियों और महिलाओं को राहत

Webdunia
शनिवार, 1 मार्च 2008 (13:44 IST)
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने बजट में आयकर में राहत की बड़ी आस लगाए वेतनभोगियों, महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए रियायतों का पिटारा खोल दिया।

चिदंबरम ने संसद में पेश 2008-09 के आम बजट पेश वेतनभोगियों के लिए आयकर छूट की सीमा को एक लाख दस हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए किए जाने की घोषणा की। महिलाओं और बुजुर्गों की क्रमश: एक लाख 80 हजार रुपए तथा सवा दो लाख रुपए की आय पर अब कोई कर नहीं लगेगा।

इससे पहले महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए आयकर छूट की सीमा क्रमश: एक लाख 45 हजार और एक लाख 95 हजार रुपए थी।

आयकर की छूट की सीमा बढ़ाए जाने से प्रत्येक आयकरदाता को कम से कम चार हजार रुपए की राहत मिलेगी। वित्तमंत्री ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाए जाने के साथ ही कर श्रेणियों की नई दरों की भी घोषणा की है।

बजट घोषणा के अनुसार अब डेढ़ लाख रुपए तक आय वाले को कोई कर नहीं देना पड़ेगा। डेढ़ लाख रुपए से अधिक तथा तीन लाख रुपए से कम आमदनी वाले को दस प्रतिशत आयकर देना होगा। बीस प्रतिशत के कर दायरे में तीन लाख रुपए से ऊपर और पाँच लाख रुपए कम आय वाले आएँगे। पाँच लाख रुपए से अधिक आमदनी पर 30 प्रतिशत कर लगेगा।

ऐसे आयकरदाता जो अपने माता-पिता के लिए चिकित्सा बीमा की प्रीमियम अदा करते हैं, वे धारा 80 (घ) के तहत 15000 रुपए तक की अतिरिक्त वार्षिक कटौती पाने के हकदार होंगे।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 2004 और पोस्ट ऑफिस सावधि बचत खाते को आयकर धारा 80 (ग) के तहत बचत वर्ग में रखा जाएगा। आयकर पर दो प्रतिशत का शिक्षा अधिभार जारी रहेगा।

आयकर की प्रस्तावित नई दरें-
वेतनभोगी
150000 रुपए तक
शून्य
150001 रुपए से 300000 तक
10 प्रतिशत
300001 रुपए से 500000 तक
20 प्रतिशत
500000 रुपए से ऊपर
30 प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिक
225000 रुपए तक
शून्य
250001 रुपए से 300000 तक
10 प्रतिशत
300001 रुपए से 500000 तक
20 प्रतिशत
500000 रुपए से ऊपर
30 प्रतिशत
महिलाएँ
180000 रुपए तक
शून्य
180001 रुपए से 300000 तक
10 प्रतिशत
300001 रुपए से 500000 तक
20 प्रतिशत
Show comments

PF, UPI से लेकर GST तक, 2025 में ये 10 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

नए साल में अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने जताई उम्‍मीद

Delhi : संजय सिंह ने BJP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Maharashtra : लड़कियों ने खुद रचा अपहरण का नाटक, जानिए क्‍या थी योजना...

इंदौर में साइबर ठगों का आतंक, इस साल 60 करोड़ का लगाया चूना

LIVE: पुजारी ग्रंथी योजना को लेकर केजरीवाल पर बरसीं बांसुरी स्वराज

मरघट वाले बाबा मंदिर गए केजरीवाल, पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का पंजीयन शुरू

अलवर के रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने 3 घंटे में पकड़ा

कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत और क्यों सुर्खियों में हैं?

नए साल का जश्न, अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में उमड़ी भीड़