वेतनभोगियों और महिलाओं को राहत

Webdunia
शनिवार, 1 मार्च 2008 (13:44 IST)
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने बजट में आयकर में राहत की बड़ी आस लगाए वेतनभोगियों, महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए रियायतों का पिटारा खोल दिया।

चिदंबरम ने संसद में पेश 2008-09 के आम बजट पेश वेतनभोगियों के लिए आयकर छूट की सीमा को एक लाख दस हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए किए जाने की घोषणा की। महिलाओं और बुजुर्गों की क्रमश: एक लाख 80 हजार रुपए तथा सवा दो लाख रुपए की आय पर अब कोई कर नहीं लगेगा।

इससे पहले महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए आयकर छूट की सीमा क्रमश: एक लाख 45 हजार और एक लाख 95 हजार रुपए थी।

आयकर की छूट की सीमा बढ़ाए जाने से प्रत्येक आयकरदाता को कम से कम चार हजार रुपए की राहत मिलेगी। वित्तमंत्री ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाए जाने के साथ ही कर श्रेणियों की नई दरों की भी घोषणा की है।

बजट घोषणा के अनुसार अब डेढ़ लाख रुपए तक आय वाले को कोई कर नहीं देना पड़ेगा। डेढ़ लाख रुपए से अधिक तथा तीन लाख रुपए से कम आमदनी वाले को दस प्रतिशत आयकर देना होगा। बीस प्रतिशत के कर दायरे में तीन लाख रुपए से ऊपर और पाँच लाख रुपए कम आय वाले आएँगे। पाँच लाख रुपए से अधिक आमदनी पर 30 प्रतिशत कर लगेगा।

ऐसे आयकरदाता जो अपने माता-पिता के लिए चिकित्सा बीमा की प्रीमियम अदा करते हैं, वे धारा 80 (घ) के तहत 15000 रुपए तक की अतिरिक्त वार्षिक कटौती पाने के हकदार होंगे।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 2004 और पोस्ट ऑफिस सावधि बचत खाते को आयकर धारा 80 (ग) के तहत बचत वर्ग में रखा जाएगा। आयकर पर दो प्रतिशत का शिक्षा अधिभार जारी रहेगा।

आयकर की प्रस्तावित नई दरें-
वेतनभोगी
150000 रुपए तक
शून्य
150001 रुपए से 300000 तक
10 प्रतिशत
300001 रुपए से 500000 तक
20 प्रतिशत
500000 रुपए से ऊपर
30 प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिक
225000 रुपए तक
शून्य
250001 रुपए से 300000 तक
10 प्रतिशत
300001 रुपए से 500000 तक
20 प्रतिशत
500000 रुपए से ऊपर
30 प्रतिशत
महिलाएँ
180000 रुपए तक
शून्य
180001 रुपए से 300000 तक
10 प्रतिशत
300001 रुपए से 500000 तक
20 प्रतिशत
Show comments

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

पत्रकार सुसाइड केस में ब्लैकमेलिंग एंगल, कुंभ में मिली लखनऊ की महिला के साथ चैटिंग, पुलिस ने जांच शुरू की

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल