बजट में तीन पुरस्कारों की घोषणा

Webdunia
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011 (20:49 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को पेश 2011-12 के बजट में गोपाल पुरस्कार एवं ज्योति पुरस्कार सहित तीन पुरस्कारों शुरू करने की घोषणा की गई।

वित्त मंत्री राघवजी ने अपने बजट भाषण में कहा कि देसी नस्ल के दुधारू गौवंशीय पशुओं से अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत सर्वाधिक दुग्ध उत्पादित करने वाली देसी नस्ल की गाय पालकों को जिला एवं राज्य स्तर पर परस्कृत किया जाएगा।

राघव जी ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली गायों के पालकों को क्रमश: दो लाख, एक लाख और 50 हजार रुपए तथा जिला स्तर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली गायों के पालकों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार एवं 15 हजार रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएँगे।

वित्तमंत्री ने बताया कि कहा कि विद्युत वितरण में समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि को कम करने वाले स्थानीय निकायों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए ऐसे स्थानीय निकाय जो इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देंगे, को प्रोत्साहित करने के लिए विद्युत ज्योति पुरस्कार दिए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगरीय निकाय बेहतर कर प्रबंधन के माध्यम से अपने संसाधनों में गुणात्मक वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सुधार एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से संपत्ति कर एवं अन्य करों के अधिरोपण एवं संग्रहण के आधार पर मूल्यांकन किया जाकर नगरीय निकायों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत करने की योजना है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, चेकअप को बुलाए डॉक्टर

पंजाब के मुख्यमंत्री मान को अस्पताल से छुट्टी मिली, लेप्टोस्पायरोसिस से थे पीड़ित

राजनाथ सिंह ने बताया, दोस्ताना संबंध होते तो किस तरह पाकिस्तान की मदद करता भारत

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11200 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

अमित शाह का बड़ा हमला, राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन