33 गाड़ियों का क्षेत्र बढ़ा, 17 के फेरे

Webdunia
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011 (20:29 IST)
रेल बजट में 33 गाड़ियों का चालन क्षेत्र बढ़ाने और 17 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव।
विस्तार-
1. छिंडवाड़ा-ग्वालियार एक्सप्रेस को दिल्ली तक (11101-11102)
2. झाँसी-छिंडवाड़ा एक्सप्रेस को दिल्ली तक (11103-11104)
3. उदयपुर-ग्वालियार एक्सप्रेस को खजुराहो तक (12965-12966)
4. सोलापुर-गडग एक्सप्रेस को हुबली तक (11423-11424)
5. जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस को अमरावती तक (12159-12160)
6. निजामुद्दीन-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर तक (12211-12212)
7. जम्मू तवी-सोनपुर एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर तक (12491-12492)
8. लखनऊ-इलाहाबाद एक्सप्रेस को विंध्याचल तक (14209-14210)
9. चंडीगढ़-जयपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को अजमेर तक (12983-12984)
10. इंदौर-अजमेर एक्सप्रेस को जयपुर तक (19655-19656)
11. लखनऊ-सहारनपुर एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक (15011-15012)
12 चेन्नई एग्मोर-नागौर एक्सप्रेस को करईकल तक (16175-16176)
13. विशाखापत्तनम-निजामाबाद एक्सप्रेस को नाँदेड़ तक (18509-18510)
14. संभलपुर-निमाजाबाद एक्सप्रेस को नाँदेड़ तक (18309-18310)
15. मैसूर-शिमोगा टाउन एक्सप्रेस को तालगुप्पा तक (16205-16206)
16. वलसाड-बड़ोदरा एक्सप्रेस को दाहोद तक (112929-12930)
17. सूरत-भावनगर एक्सप्रेस को महुवा तक (19025-19026)
18. सुल्तानपुर-अजमेर एक्सप्रेस को अहमदाबाद तक : 19603 : 19604 :
19. अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी तक (19601-19602)
20. मुंबई-इलाहाबाद एक्सप्रेस को जौनपुर शाहगंज के रास्ते फैजाबाद तक (12563-12564)
21. यशवंतपुर-मंगलौर एक्सप्रेस को कारवाड़ तक (16516-22)
22. सहारनपुर-दिल्ली को फारूखनगर तक (14546-14545)
23. लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस को प्रतापगढ़ तक (12183-12184)
24. दिल्ली-शाहजहाँपुर पैसेंजर को सीतापुर कैंट तक (54075-54076)
25. मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर को बरेली तक (54311-54312)
26. हाजीपुर-फुलवारिया पैसेंजर को बथुआ बाजार तक (55221-55222)
27. हाजीपुर-थावे पैसेंजर को कप्तानगंज तक (55007-55008)
28. नागरकोईल-तिरूवनंतपुर पैसेंजर को कोचुवेल्ली तक (56318-56317)
29. हैदराबाद-वाडी पैसेंजर को गुलबर्गा तक (57135-57136)
30. हुबली-बीजापुर पैसेंजर को सोलापुर तक (56909-56910)
31. नागदा-कोटा पैसेंजर को रतलाम तक (59803-59802)
32. अंबाला-उन डेमू को अंब अंदौरा तक (74991-74992)
33. अंबाला-अमृतसर डेमू को कुरूक्षेत्र तक (74645-74646)

इनके फेरे बढ़े-
1. नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस 6 दिन से बढ़ाकर दैनिक (12015-12016)
2. नागपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर सप्ताह में दो दिन (11453-11454 )
3. निजामुद्दीन-देहरादून एसी एक्सप्रेस 6 दिन से बढ़ाकर रोजाना (12205-12206)
4. सिंकदराबाद-बीकानेर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर सप्ताह में दो दिन (17037-17038)
5. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस छह दिन से बढ़ाकर दैनिक (12423-12424)
6. जयपुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर सप्ताह में दो दिन (12939-12940)
7. राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 6 दिन से बढ़कार दैनिक (18105-18106)
8. बंगलुरू-हुबली जन शताब्दी एक्सप्रेस 6 दिन से बढ़ाकर दैनिक (12079-12080)
9. हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस 6 दिन से बढ़ाकर दैनिक (12061-12062)
10. दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस 4 दिन से बढ़ाकर दैनिक (12981-12982) 11. इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर दैनिक (19657-19658)
12. राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़ाकर दैनिक (19571-19572)
13. मुंबई सीएसटी-मंगलौर एक्सप्रेस 3 दिन से बढ़कार दैनिक (12133-12134)
14. चेन्नई-तिरुचेंदूर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन से दैनिक (16735-16736)
15. सूरत-अमरावती फास्ट पैसेंजर 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन (59025-59026)
16. तिरुचिरापल्ली-करूर पैजेंस 6 दिन से बढ़ाकर दैनिक (76835-76836)
17. शोराणूर-एर्णाकुला पैसेंजर 6 दिन से बढ़ाकर दैनिक (56607-56608)

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

रक्षा मंत्री के बयान से Pakistan में खलबली, कभी भी हमला कर सकता भारत, आर्मी चीफ मुनीर की मुसीबत बढ़ी, 500 सैनिकों के इस्तीफे

Pahalgam Attack: भारत से तनाव के बीच नवाज शरीफ ने छोटे भाई शाहबाज शरीफ को क्या दी नसीहत

योरप के कई देशों में भीषण बिजली संकट, स्पेन और पुर्तगाल में प्लेन से मेट्रो तक सब ठप

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लगाई फटकार, कहा आप बड़े राजमार्ग बना रहे हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोग मर रहे

विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा