मिलियन डॉलर होम पेज

Webdunia
ND
ब्रिटेन में रहने वाले 20 वर्ष के एलेक्स की स्कूली शिक्षा पूर्ण हो चुकी थी। वे अब कॉलेज जाना चाहते थे, परंतु उनके पास कॉलेज की पढ़ाई के लिए पैसा नहीं था। एलेक्स बैंक से लोन भी नहीं लेना चाहते थे। फीस भरने के लिए उनके पास मात्र एक माह का समय था। एलेक्स वेब डिजाइनिंग करना जानते थे।

एक दिन वे विचार करने बैठे कि कैसे भी करके वे बैंक से लोन नहीं लेंगे और स्वयं का बिजनेस आरंभ करेंगे। मात्र 20 मिनट सोचने पर ही उनके मन में एक विचार आया और वे उसे पूर्ण करने के लिए जुट गए।

क्या था आइडि‍य ा?
एलेक्स जब विचार कर रहे थे तब उन्होंने अपनी कॉपी में केवल एक प्रश्न लिखा मैं मिलियनेयर कैसे बन सकता हूँ? इस प्रश्न का जवाब उनके मन में आया कि वेबसाइट बनाई जाए और एक मिलियन पिक्सल एडवटाइजिंग स्पेस को बेचा जाए वह भी एक पिक्सल एक डॉलर में।

शुरू में एलेक्स को भी लगा कि भला यह कैसे संभव है? जब उन्होंने स्वयं ही इस विचार पर पुनः विचार किया तब उन्हें लगा कि वाकई अगर सही तरह से मार्केट किया जाए तब संभव है कि लोग आकर्षित हों।

100 डॉलर से की शुरुआत
एलेक्स ने 100 डॉलर खर्च कर डोमेन नेम व वेब होस्टिंग के लिए आवश्यक सुविधाओं को जुटाया। वेबसाइट का नाम ही मिलियन डॉलर होमपेज रखा। एलेक्स को पता था कि भले ही उन्होंने एक डॉलर प्रति पिक्सल रखा है पर इसे खरीदेगा कौन?

उन्होंने बड़े बिजनेस के लिए 10 ×10 के बड़े पिक्सल बेचने का भी विकल्प रखा था। आरंभिक रूप से उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों व आस-पड़ोस के लोगों को मनाया जिससे पहले एक हजार पिक्सल उन्होंने बेचे।

यहाँ पर उन्होंने होशियारी दिखाई और स्थानीय मीडिया को अपने बारे में बताया कि कैसे वह अपने कॉलेज की फीस जुटाने के लिए प्रयत्न कर रहा है। एलेक्स के पास जो एक हजार डॉलर इकठ्ठा हुए थे उसका उपयोग उसने प्रेस रीलिज भेजने और प्रचार में किया।

ब्रिटिश मीडिया ने तत्काल इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके अलावा इंटरनेट पर भी कई ब्लाग्स व चैट रूम्स में एलेक्स की चर्चा होने लगी और मात्र दो सप्ताह में एलेक्स ने 40 हजार डॉलर के पिक्सल बेच दिए। इतने में उनकी तीन वर्ष की कॉलेज की पढ़ाई आसानी से हो सकती थी।

कुछ ही समय में 35 देशों में एलेक्स की वेबसाइट की बातें होने लगी और पाँच महीनों में ही उसने एक मिलियन डॅालर के पिक्सल बेच दिए। अब एलेक्स के पास काफी ज्यादा माँग आने लगी और उनके पास आखरी एक हजार पिक्सल बचे थे। उन्होंने इसे इबे पर बेचने का फैसला किया। अंतिम पिक्सल 38 हजार डॉलर में बिकी।

एलेक्स के फंडे
1 असफलता के लिए तैयार रहें
2 क्रिएटिव बने रहें
3 बड़ा सोचें
4 लगातार प्रयत्न करते रहें

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड

कल जारी होगा गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

NTA ने दावों का किया खंडन, NEET-UG पेपर लीक खबरों को बताया निराधार