चिकित्सा क्षेत्र : सम्मान के साथ सेवा

Webdunia
- अशोक जोशी

ND
वैसे तो दसवीं के बाद ही छात्र तय कर लेते हैं कि भविष्य में उन्हें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, फिर भी बारहवीं के बाद उनके करियर निर्माण की राह और स्पष्ट हो जाती है। करियर निर्माण के इस समय भले ही अनगिनत दरवाजे खुल गए हों और उनमें प्रवेश भी जारी होफिर भी बच्चे जिन दो क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के सबसे ज्यादा इच्छुक हैं, वह है डॉक्टरी और इंजीनियरिंग का पेशा, जो आज भी तमाम पेशों पर भारी है।

चिकित्सा क्षेत्र के प्रति बच्चों के बढ़ते आकर्षण का पहला कारण यह है कि सारी दुनिया में डॉक्टरी एक नोबल प्रोफेशन माना जाता है। यह चिकित्सक ही है जिसने असाध्य रोगों पर विजय प्राप्त कर मृत्युदर को पीछे छोड़ दिया है और इंसानी जिंदगी को न केवल आसान किया है, बल्कि उसे शतायु बनाने के प्रयास भी जारी हैं। डॉक्टर ऐसा शख्स होता है, जिसके प्रति न केवल रोगी सम्मान प्रकट करते हैं बल्कि जब

आपके परिवार का कोई सदस्य जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष कर रहा होता है तो ईश्वर के बाद डॉक्टर ही वह शख्स होता है जिसके प्रति परिजनों की आस्था सर्वोपरि होती है।

अपनी सेवाओं तथा चिकित्सकीय खोजों से चिकित्सकों ने जो सम्मान प्राप्त किया है, वह अन्य किसी पेशेवर को हासिल नहीं है। दुनिया के ऐसे समृद्ध और शक्तिशाली इंसान जिनके सिर कभी किसी के सामने झुके नहीं हैं, वे भी चिकित्सकों के समक्ष अपने या अपने परिजनों की जीवन सुरक्षा की खातिर नतमस्तक होते दिखाई दिए हैं।

डॉक्टरों का पेशा, रहन-सहन, जीवनशैली, सामाजिक प्रतिष्ठा और उन्हें इस पेशे से होने वाली आय कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे आकर्षित होकर छात्र सम्मानपूर्ण करियर निर्माण की खातिर डॉक्टर बनने की चाहत रखते हैं। युवतियों में तो यह चाहत कुछ ज्यादा ही होती है, क्योंकि डॉक्टरी का यह पेशा उनके लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित और सम्मानपूर्ण जो होता है।

देश-विदेश में हैं अवसर
डॉक्टर के रूप में करियर निर्माण का सपना सँजोने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि यह एक यूनिवर्सल प्रोफेशन है, जिसकी सारी दुनिया में माँग है। भारतीय चिकित्सकों के लिए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी एक से बढ़कर एक अवसर उपलब्ध हैं। भारत में कार्यरत चिकित्सक जहाँ मान और सम्मान पाता है, वहीं विदेशों में कार्यरत डॉक्टर असीम सुविधाओं का उपभोग करते हुए करियर निर्माण की राह पर लगातार अग्रसर होते रहते हैं।

इस पेशे में रिटायरमेंट जैसी कोई बात नहीं होती उल्टे अनुभव का पारस इस पेशे को स्वर्णिम बना देता है। यही कारण है कि कठिन डगर होने के बावजूद हर साल लाखों युवक-युवतियाँ बारहवीं उत्तीर्ण करने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से उस पेशे की खोज में निकल पड़ते हैं, जो दुनिया का सबसे आदर्श पेशा माना जाता है।

चर्चित है चिकित्सा का क्षेत्र
यह तय है कि अधोसंरचनाओं की कमी और कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश पाना हर किसी के बूते की बात नहीं है, फिर भी साल-दर-साल प्री मेडिकल टेस्ट में बढ़ती प्रत्याशियों की संख्या और कोचिंग कक्षाओं पर उमड़ती भीड़ दर्शाती है कि डॉक्टरी का पेशा कितना चर्चित है?

- स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

Show comments

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

यूपी बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का रहा दबदबा, टॉपर्स में छोटे जिलों ने दिखाया कमाल

वास्तु के अनुसार कैसे प्राप्त कर सकते हैं नौकरी

जेईई मेन का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब...

PhD छात्रों के लिए खुशखबरी, IIIT दिल्ली ने बढ़ाई फेलोशिप, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी