दस विधायकों की हैट्रिक

दोहरी हैट्रिक रविंद्र चौबे के नाम

Webdunia
रायपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार किसी ने जीत की हैट्रिक बनाई तो किसी ने हार की। दस विधायक जीत की हैट्रिक बनाने में कामयाब रहे, जबकि दोहरी हैट्रिक एकमात्र कांग्रेस के रविंद्र चौबे के नाम रही। वे साजा क्षेत्र से छठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वहीं, सर्वाधिक सात बार चुनाव जीतने का रिकार्ड कांग्रेस के रामपुकार सिंह के नाम दर्ज हो गया है।

अविभाजित मध्यप्रदेश और राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास काफी रोचक रहा है। पिछले सात चुनावों और मौजूदा चुनाव नतीजे का विश्लेषण करने से पता चलता है कि डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों ने खुद ही अपना मुकाम हासिल किया है। इस बार के चार नवनिर्वाचित विधायक ऐसे हैं, जो 1977 से चुनाव लड़ रहे हैं। ये हैं-पत्थलगाँव से रामपुकार सिंह, रामपुर से ननकीराम कंवर, कटघोरा से बोधराम कंवर व बेलतरा से बद्रीधर दीवान। रामपुकार की सातवीं, बद्रीधर की तीसरी तो ननकी व बोधराम की पाँचवीं पारी है।

इस बार के चुनाव में तीन उम्मीदवार दोहरी हैट्रिक के लिए मैदान में उतरे थे, जिनमें से सिर्फ रविंद्र चौबे ही साजा से लगातार छठवीं बार चुनाव जीत पाए। बाकी दो सीतापुर से गणेशराम भगत व रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा का सपना अधूरा रह गया। तीन विधायक लगातार पाँचवीं बार चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। इनमें रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, रामानुजगंज से भाजपा के रामविचार नेताम व खरसिया से कांग्रेस के नंदकुमार पटेल शामिल हैं।

इस बार 18 उम्मीदवार पहली हैट्रिक के लिए चुनाव समर में उतरे थे, जिनमें दस विधायक ही सफल हुए। इनमें सरायपाली से डॉ. हरिदास भारद्वाज, रायगढ़ से डॉ.शक्राजीत नायक, लोरमी से धर्मजीत सिंह, बेमेतरा से ताम्रध्वज साहू, कोंटा से कवासी लखमा, पंडरिया से मोहम्मद अकबर, पाली तानाखार से रामदयाल उइके, रामपुर से ननकीराम कंवर, बिलासपुर से अमर अग्रवाल व दुर्ग शहर से हेमचंद यादव प्रमुख हैं। दूसरी तरफ बलौदाबाजार से गणेशंकर वाजपेयी, भरतपुर-सोनहट से गुलाब सिंह, दंतेवाड़ा से महेंद्र कर्मा, बीजापुर से राजेंद्र पामभोई, कवर्धा से योगेश्वर राज सिंह, सक्ती से मेघाराम साहू और कुरुद से अजय चंद्राकर की हैट्रिक का सपना धरा रह गया।

तीसरी बार हार का मुँह देखना पड़ा : पांच उम्मीदवारों ने हार की हैट्रिक बनाई है। इनमें पत्थलगाँव से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और दुर्ग शहर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा के अलावा नवागढ़ से डीपी धृतलहरे, बिलासपुर से अनिल टाह व दंतेवाड़ा से मनीष कुंजाम शामिल हैं। इनके अलावा दर्जनभर उम्मीदवारों को लगातार दूसरी बार हार का मुँह देखना पड़ा।

इनमें पाल से बृहस्पति सिंह, धर्मजयगढ़ से चनेशराम राठिया, कटघोरा से बनवारीलाल अग्रवाल, आरंग से गंगूराम बघेल, भाटापारा से शिवरतन शर्मा, भानुप्रतापपुर से मनोज मंडावी, अंतागढ़ से मंतूराम पवार, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से प्रतिभा शाह, गुंडरदेही से घनाराम साहू, संजारी बालोद से लोकेंद्र यादव, डोंगरगाँव से गीतादेवी सिंह व डोंगरगढ़ से धनेश पाटिला प्रमुख हैं। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल