जो देते हैं अविवाहित जोड़ों को कमरे

Webdunia
गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (11:05 IST)
- दिव्या आर्य (दिल्ली)
 
'जब आप किसी होटल में जाते हैं तो मैनेजर की नज़र बता देती है कि वो आपके बारे में क्या सोच रहा है।' ये कहना था मुंबई की रहने वाली एक 20 साल की लड़की का, जिसने पहचान छुपाने की शर्त पर मुझे बताया कि अविवाहित जोड़ों के लिए कुछ समय साथ बिताने के लिए होटल का कमरा बुक करना कितना मुश्किल होता है।
उसने कहा, 'सड़क पर बॉयफ़्रेंड के साथ घूमें तो ठीक है पर होटल का मैनेजर ऐसे देखता है कि आपको ख़ुद से नफ़रत सी होने लगती है, जबकि हमें ऐसा बिल्कुल नहीं महसूस करना चाहिए।'
 
पश्चिमी सभ्यता से अलग भारत में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही नहीं माना जाता। युवा लड़के-लड़कियां अपने मां-बाप के साथ रहते हैं और ऐसा करने के लिए जगह और मौके की तलाश मुश्किल है। अब एक नई कंपनी ने ऐसे ही अविवाहित जोड़ों को होटल में कमरे बुक करने की सुविधा देनी शुरू की है। 
 
दिल्ली के संचित सेठी ने ऐसे ही लड़के-लड़कियों को ध्यान में रखकर अपनी कंपनी 'स्टेअंकल' की शुरुआत की। उन्होंने होटलों के साथ करार कर एक वेबसाइट बनाई जिस पर लॉग-इन कर लड़के-लड़कियां कुछ घंटे के लिए कमरा बुक कर सकते हैं। अगर लड़का-लड़की दोनों लोकल सरकारी आईडी दिखाएं तो ये बिल्कुल गैर-कानूनी नहीं है पर संचित के अनुभव में होटल अब भी इसमें शामिल होने से कतराते हैं।
 
संचित कहते हैं, 'हमें अब भी होटलों को समझाने में बहुत दिक्कत होती है। आप दस होटलों से बात करें तो आखिर में दो या तीन ही मानते हैं यानी 70-80 फीसदी अब भी पीछे हट रहे हैं।' संचित के मुताबिक इसकी वजह है समाज और पुलिस से डर।
 
पिछले साल ही मुंबई के मड आइलैंड में पुलिस ने एक होटल में करीब 20 जोड़ों को गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया और शहर की कई बड़ी हस्तियों की ओर से निंदा होने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया और पुलिस कमिश्नर को माफी भी मांगनी पड़ी।
 
सुरक्षा अब भी बड़ा मुद्दा है पर जो होटल इस डर को किनारे कर संचित की कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं उनके मुताबिक ये मुनाफे का सौदा है। स्टेअंकल के ज़रिए होटल के आम रेट से क़रीब 40 फीसदी कम रेट पर दस घंटे की शिफ्ट में कमरे बुक किए जा सकते हैं। होटल वालों की नज़र में इस वजह से एक कमरा एक दिन में दो बार भी बुक किया जा सकता है।
 
मुंबई के कार्ल रेज़िडेंसी होटल के मार्केटिंग मैनेजर पीटर जोसेफ ने बताया, 'सवाल तो हमारे मन में अब भी हैं, पर जब क़ानून तरीके से किया जा रहा हो तो व्यापार की नज़र से हमारे लिए ये एक अच्छा मौका है।'
 
स्टेअंकल फ़िलहाल दस शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी महीने स्टेअंकल की तर्ज़ पर होटल बुक करने की वेबसाइट 'ओयो' ने भी अविवाहत जोड़ों के लिए विशेष सेवाएं शुरू की हैं। पर जिस लड़की से मैंने बात की उसके मुताबिक, 'ये नए रास्ते तो सामने आए हैं पर सोच वही पुरानी है, इसलिए इन्हें अपनाने के बावजूद मैं या मेरा बॉयफ्रेंड अब भी दुनिया के सामने आने की हिम्मत नहीं रखते।'
Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

Apple, Google, Samsung की बढ़ी टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप लॉन्च करेंगे सस्ता Trump Mobile T1 स्मार्टफोन

अगला लेख