रायगढ़ : राकांपा मंत्री चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसे

Webdunia
गुरुवार, 20 मार्च 2014 (16:58 IST)
मुंबई। राकांपा ने कांग्रेस से अदला-बदली के तहत भले ही रायगढ़ लोकसभा सीट पा ली हो लेकिन चुनाव में उसके हाईप्रोफाइल उम्मीदवार और महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री सुनील तटकरे की राह आसान नहीं जान पड़ रही है।

तटकरे का मुकाबला 5 बार से सांसद रहे शिवसेना के अनंत गीते, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी पूर्व पुलिस अधिकारी संजय अप्रंति और पीडब्ल्यूपी के रमेश कदम से है। कदम राकांपा के पूर्व विधायक हैं।

उधर कांग्रेस के कद्दावर नेता एआर अंतुले बिना उनसे संपर्क किए सीट की अदला-बदली किए जाने से नाराज चल रहे हैं लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशी के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। अंतुले ने 4 बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

मुंबई से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित रायगढ़ लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र- पेन, अलीबाग, श्रीवर्धन, महाड़, दापोली, गुहाघर आते हैं। पेन और अलीबाग पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी के पास है जबकि महाड़ और दापोली शिवसेना के पास तथा श्रीवर्धन एवं गुहाघर से राकांपा विधायक हैं। तटकरे श्रीवर्धन से विधायक हैं। गुहाघर से प्रदेश राकांपा प्रमुख भास्कर जाधव विधायक हैं।

पीडब्ल्यूपी नेता एसपी जाधव कहते हैं क‍ि तटकरे तो अपने जिले के भी नेता नहीं हैं, उनका अपनी ही पार्टी के नेता भास्कर जाधव से अच्छे संबंध नहीं हैं, तो कोई कैसे उम्मीद कर सकता है कि वे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे?

वे उनके विकास विजन पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि उन्हें राकांपा के अंतरकलह और कांग्रेस इकाई में असंतोष का फायदा मिलेगा। तटकरे उनके आरोपों का खंडन करते हैं और कहते हैं क‍ि मैं कांग्रेस और राकांपा के सभी नेताओं और पदाधिकारियों से मिल रहा हूं और हम मिलकर चुनाव अभियान चलाएंगे तथा मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है।

उधर तटकरे और पीडब्ल्यूपी नेताओं का कहना है कि गीते निष्प्रभावी हैं, क्योंकि उन्हीं की पार्टी के नेता रामदास कदम ने कहा है कि वे गीते के लिए काम नहीं करेंगे। 'आप' की तटकरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को उछालने की योजना है लेकिन तटकरे का कहना है कि आरोपों में दम नहीं है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

100KM घुसकर आतंकी कैंप किए तबाह, पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी पर क्या बोले अमित शाह

पाकिस्तान से निपटने में भारत किसी को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देगा : शिवराज चौहान

भाजपा विधायक का दावा, पाकिस्तान नष्ट हो जाता, लेकिन संयुक्‍त राष्‍ट्र ने...

दिल्ली में बारिश बनी आफत, दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल